विज्ञापन

Elephant Dies: बांधवगढ़ में 9 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, जांच के लिए 100 से अधिक वन कर्मियों ने जंगल में डाला डेरा

Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 9 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही मौत की सच्चाई जानने की कोशिश भी तेज हो गई है. इस संबंध में 100 अधिकारियों और कर्मचारियों का दल जांच में जुटा हुआ है.

Elephant Dies: बांधवगढ़ में 9 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, जांच के लिए 100 से अधिक वन कर्मियों ने जंगल में डाला डेरा

Elephant Death News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में 9 हाथियों (Elephant) की मौत से जंगल से लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच दिल्ली से विशेष रूप से NTCA की तीन सदस्यीय टीम बांधवगढ़ पहुंची है, जो इस घटना की गहनता से जांच कर रही है. यह टीम अगले 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. प्रारंभिक जांच में जहर देने की आशंका जताई जा रही है.

तफ्तीश में जुटी विशेष जांच टीम  

जांच को व्यापक रूप से अंजाम देने के लिए STF ने 5 किमी के दायरे में 7 खेतों और 7 घरों की तलाशी ली, जहां 5 लोगों से पूछताछ भी की गई है. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड की सहायता से इस क्षेत्र में तलाशी का कार्य जारी है. इस जांच में 100 से अधिक वन और टाइगर रिजर्व के कर्मचारी भी लगे हुए हैं.

पोस्टमार्टम के बाद शवों का अंतिम संस्कार

8 पशु चिकित्सकों की टीम ने इन हाथियों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें मृत्यु के कारणों की जानकारी के लिए विभिन्न नमूने एकत्र किए गए. शवों को सफेद चादरों से ढकने के बाद जेसीबी की सहायता से गड्ढों में दफनाया गया.

गंभीर रूप से बीमार हाथी का हुआ इलाज

जंगल प्रशासन ने एक हाथी की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल उपचार की व्यवस्था की, जबकि एक अन्य हाथी को इलाज के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है. इसके अलावा, अन्य तीन हाथियों पर भी नजदीकी निगरानी रखी जा रही है, ताकि उनकी स्थिति का सही आकलन किया जा सके.

संभावित कारणों की जांच

अधिकारियों का मानना है कि शायद हाथियों ने कुछ जहरीले पौधे या कोदो के बीज का सेवन किया हो, जिससे उनकी मौत हो गई. इस कारण, अधिकारियों ने हाथियों के मल, मिट्टी,और आसपास के पौधों से नमूने लिए हैं, ताकि इस संभावना का विश्लेषण किया जा सके.

क्षेत्र में बढ़ा तनाव, अन्य हाथी और बाघ बने चुनौती

मौके पर मौजूद 20 अन्य हाथियों का झुंड इस घटना के बाद से बेहद आक्रामक हो गया है. इसके अलावा, क्षेत्र में तीन बाघों की उपस्थिति से बचाव कार्य में अतिरिक्त मुश्किलें आ रही हैं. अधिकारी पानी के स्रोतों, फसलों और खेतों की भी जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं गांव वालों के साथ किसी पूर्व विवाद के कारण तो यह घटना नहीं घटी.

8 हाथियों की हुई थी मौत

बांधवगढ़ में पिछले दो दिनों में 9 हाथियों की असमय मौत से जंगल प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, मंगलवार की सुबह 7 हाथियों के मृत पाए जाने के बाद बुधवार को 1 और हाथी की मौत की खबर आई, इसके बाद गुरुवार को भी एक और हाथी की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस दुखद घटना की गंभीरता बढ़ गई है. मृत हाथियों में 1 नर हाथी (4-5 वर्ष) और 7 मादा (लगभग 3 वर्ष) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में महिलाओं का जीतता था यकीन फिर पिलाता था ‘नशीली चाय'… पकड़ा गया शातिर

बांधवगढ़ में फैली इस त्रासदी को लेकर अधिकारी और वन विभाग पूरी तरह से सक्रिय हैं और इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bhopal News: मॉर्निंग वॉक पर निकले इंजीनियर की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close