विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2025

High Tension Line: बिजली के तार ने बुझा दिए परिवार के दो चिराग, चार साल के दो जुड़वा भाइयों की हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से मौत

Dhar Latest News: धार के पीथमपुर में हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से दो जुड़वा भाइयों की मौत हो गई. दोनों की उम्र चार साल थी और ये घटना तब हुई जब वे अपने घर की छत पर खेल रहे थे.

High Tension Line: बिजली के तार ने बुझा दिए परिवार के दो चिराग, चार साल के दो जुड़वा भाइयों की हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से मौत
धार में छत पर खेलते हुए जुड़वा भाइयों की मौत

Dhar News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिला के पीथमपुर औधोगिक क्षेत्र के थाना सेक्टर एक के अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है. पीथमपुर के तारपुरा गांव में चार साल के जुड़वां भाई आकाश और विकास बुधवार शाम घर की छत पर खेल रहे थे. तभी विकास ने सरिया उठा लिया, जो ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टकरा गया. हादसे में दोनों भाई झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर की एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन इलाज के बाद देर रात आकाश और विकास दोनों भाइयों की मौत हो गई. पीथमपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पिता ने लगाया आरोप

दोनों जुड़वा भाइयों के पिता पवन राय का आरोप है कि गुरुवार सुबह जब डॉक्टर ने बेटे के लिए ब्लड लाने को कहा और वे ब्लड लाने के लिए गया था. वापस आकर देखा, तो दोनों बेटे बेड पर नहीं थे. पिता ने कहा, 'मेरे चार साल के जुड़वां बेटे आकाश और विकास बुधवार शाम घर की छत पर खेल रहे थे. तभी विकास ने सरिया उठा ली, जो ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टकरा गई. दोनों झुलस गए. एमवाय में भर्ती कराया गया, जहां रात में आकाश और विकास की मौत हो गई.'

ये भी पढ़ें :- 'डिलीवरी की तारीख बताओ, एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे', सड़क की मांग कर रहीं प्रेगनेंट लीला साहू से बोले सांसद

इंदौर में ही किया अंतिम संस्कार

परिजनों ने दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार इंदौर में ही कर दिया है. हादसे के बाद माता-पिता काफी सदमे में है. पवन राय बिहार के रहने वाले है. पीथमपुर की एक साबुन फैक्ट्री में वे काम करते हैं. वहीं, पीथमपुर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- Extortion Case: कपड़ा व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी, 2.60 करोड़ की फिरौती का दबाव, जानें - पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close