विज्ञापन

हिंदू एकता पदयात्रा में अचानक भावुक क्‍यों हो गए बागेश्वर बाबा? आंखों से बहने लगे खुशी के आंसू

सनातन हिंदू एकता की 10 दिवसीय पदयात्रा रविवार को वृंदावन पहुंचकर सम्‍पन्‍न हो गई. पदयात्रा वृंदावन में प्रवेश करते ही बागेश्वर महाराज, बद्रीनाथ वाले महाराज और राजू दास जी महाराज भावुक हो उठे और खुशी में आँसू छलक आए. भक्तों ने ‘जय श्री राधे-जय श्री कृष्ण’ के जयकारों से यात्रा का स्वागत किया.

हिंदू एकता पदयात्रा में अचानक भावुक क्‍यों हो गए बागेश्वर बाबा? आंखों से बहने लगे खुशी के आंसू
bageshwardhamsarkarofficial

Ekta Padyatra Ends at Vrindavan: सनातन हिंदू एकता की 10 दिवसीय पदयात्रा रविवार को भक्ति और आध्यात्मिक शक्ति के केंद्र वृंदावन धाम पहुंचकर सम्‍पन्‍न हो गई. यात्रा के नगर में प्रवेश करते ही बागेश्वर धाम सरकार बाबा बागेश्वर महाराज सहित सभी संतों ने धरती पर प्रणाम किया और भगवान बाँके बिहारी को नमन किया. 

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर भारत को कैसे बनाएंगे 'हिंदू राष्ट्र'? पदयात्रा से पहले सामने आया प्लान

संत समाज ने वृंदावन की पावन रज (धूल) को अपने माथे पर लगाकर इस पवित्र क्षण को आध्यात्मिक आशीर्वाद का रूप दिया. इस दौरान महाराज श्री और पदयात्रा में शामिल संतों ने एक दूसरे को गले लगाकर यात्रा की सफलता की शुभकामनाएँ भी दीं.

यह भावपूर्ण दृश्य देखकर माहौल अत्यंत भावुक हो उठा. बागेश्वर महाराज स्वयं अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सके और उनकी आँखों से खुशी के आँसू बहने लगे. यात्रा में साथ चल रहे बद्रीनाथ वाले महाराज और राजू दास जी महाराज भी भावुक दिखाई दिए.

यात्रा के वृंदावन में प्रवेश के समय स्थानीय भक्तों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और पूरे मार्ग में ‘जय श्री राधे-जय श्री कृष्ण' के जयकारों से वातावरण को भक्ति-मय बना दिया. पदयात्रा में शामिल संतों और भक्तों के चेहरे पर भक्ति, तप, और आध्यात्मिक ऊर्जा की झलक साफ दिखाई दे रही थी.

डिंडौरी में भी गूँजी पदयात्रा की प्रतिध्वनि

इसी बीच, मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में भी इस पदयात्रा का उत्साह देखने को मिला. दिल्ली से वृंदावन यात्रा के समर्थन में यहां श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के पावन तट से ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, कुकर्रामठ तक लगभग 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली.

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने नर्मदा जल से भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और धार्मिक जयकारों के साथ एकता और सनातन धर्म की रक्षा का संदेश दिया. मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल, प्रसाद और नारियल से पदयात्रियों का स्वागत किया. डांड़ बिछिया स्थित परिक्रमा वासी धर्मशाला में सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद भी प्रदान किया गया.

इस आयोजन में अखिल विश्व सत्य सनातन संघ, मध्य प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष सोहन लाल साहू, तथा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ डिंडौरी जिलाध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित समेत कई संगठन और सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए. 

ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar Dham Padayatra: आज से शुरू होगी बाबा बागेश्वर धाम की पदयात्रा, 50000 से ज्यादा लोग होंगे शामिल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close