विज्ञापन

सुपर-30 तरह की तरह MP सरकार चला रही है सुपर-100 योजना, नीट-जेईई-क्लैट-सीए की मिल रही फ्री कोचिंग

Free Coaching Yojana: इस योजना से पिछले वर्ष जेईई मेन्स में 27, जेईई एडवांस में 5, नीट में 38 तथा सीए फाउंडेशन में 22 विद्यार्थी इस प्रकार 92 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए.

सुपर-30 तरह की तरह MP सरकार चला रही है सुपर-100 योजना, नीट-जेईई-क्लैट-सीए की मिल रही फ्री कोचिंग

Super 100 Free Coaching Scheme: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Board of Secondary Education) की 10वीं बोर्ड (MP Board Exam) परीक्षा में 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित व्यवसायिक पाठयक्रम संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा सुपर-100 योजना (Super-100 Scheme) चलाई जा रही है. इस योजना के माध्यम से पिछले वर्ष 600 विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया गया. सुपर-100 योजना में चयनित विद्यार्थियों को योजनान्तर्गत कक्षा 11वी एवं 12वी में शासकीय सुभाष उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल, शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इन्दौर में अध्ययन के साथ-साथ देश के प्रख्यात व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग (Engineering), मेडिकल (Medical), सीए फाउंडेशन (CA Foundation) आदि में प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) के माध्यम से प्रवेश हेतु आवश्यक कोचिंग (Free Coaching) दी जाने की योजना है.

कहां-कहां एडमिशन दिलवाया गया?

प्रशिक्षण देने की व्यवस्था इंदौर में शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौर और शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चर माध्यमिक विद्यालय भोपाल में की गई है. इंदौर में कक्षा 11वीं में गणित संकाय में 51, जीवन विज्ञान संकाय में 51, क्लेट संकाय में 50 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिलाया गया. इसी विद्यालय में कक्षा 12वीं में गणित संकाय में 48, जीव विज्ञान संकाय में 49, क्लैट (CLAT) में 47 इस प्रकार 296 विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु कोचिंग दिलाई गई. शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल में कक्षा 11वीं में गणित संकाय 51, जीव विज्ञान संकाय में 51 और क्लैट में 50 विद्यार्थियों को कोचिंग दिलाई गई. इसी प्रकार कक्षा 12वीं में गणित संकाय 51, जीव विज्ञान संकाय में 51 एवं क्लैट संकाय में 50 इस प्रकार 304 विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दिलाई गई. पिछले वर्ष जेईई मेन्स में 27, जेईई एडवांस में 5, नीट में 38 तथा सीए फाउंडेशन में 22 विद्यार्थी इस प्रकार 92 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए.

यह भी पढ़ें : Free Coaching: सीएम साय की अनूठी पहल, श्रमिकों के बच्चों को दी जाएगी निःशुल्क कोचिंग

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, परीक्षाओं की तैयारी और पढ़ाई के लिए सरकार करेगी इतने लाख की मदद

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने बुंदेलखंड में कर दी घोषणाओं की बौछार, कहा- नक्शा बदल देंगे, हरियाणा-पंजाब होंगे पीछे

यह भी पढ़ें : Santan Saptami 2024: संतान सप्तमी आज, पूजा विधि से व्रत कथा तक जानिए सब कुछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP में अवाडा ग्रुप समेत इन कंपनियों ने दिखाई निवेश की रुचि, करोड़ों रुपए का प्रस्ताव रखा, CM से हुई चर्चा
सुपर-30 तरह की तरह MP सरकार चला रही है सुपर-100 योजना, नीट-जेईई-क्लैट-सीए की मिल रही फ्री कोचिंग
Kisan Nyay Yatra Congress is demanding Rs 6000 MSP for soybean, Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan announced plan, Rahul Gandhi statement in America
Next Article
Soybean MSP: कांग्रेस आंदोलन को तैयार, शिवराज ने बताया ये है प्लान, राहुल के बयान पर भी साधा निशाना
Close