
ED raids in Shaadi Sahahta Yojana Fraud Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, विदिशा ,छतरपुर समेत 7 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. यह छापेमारी मध्य प्रदेश में विवाह सहायता योजना (Shaadi Sahahta Yojana Fraud) में फर्जीवाड़ा को लेकर की गई. सिंरोज के तत्कालीक जनपद पंचायत CEO शोभित त्रिपाठी और अन्य के ठिकानों पर सर्चिंग की गई. इस कार्रवाई के दौरान संपत्ति के कागजात, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए. साथ ही बैंक अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड्स भी सीज कर दिए गए हैं.
ED का शोभित त्रिपाठी के ठिकानों पर छापा
ईडी के अधिकारियों ने तलाशी के दौरान संपत्ति के कागजात, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए. वहीं 21.7 लाख के बैंक खाते और म्यूचुअल फंड सीज कर दिए गए. शोभित और अन्य पर मध्य प्रदेश सरकार की विवाह सहायता योजना में 5923 संदिग्ध विवाहों के नाम पर लगभग 30.18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.
विवाह सहायता योजना में फर्जीवाड़ा मामले में एक्शन
दरअसल, सरकारी रिकॉर्ड में दिखाया गया कि 5923 लोगों की शादी हुई थी और उन्हें विवाह सहायता योजना के तहत राशि दिए गए, लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि इनमें से ज्यादातर शादियां फर्जी थी. ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि शोभित त्रिपाठी ने कई लोगों के साथ मिलकर ये खेल रचा.
21.7 लाख रुपये के बैंक खाते सीज
दरअसल, ED ने मंगलवार को भोपाल, विदिशा, कटनी और छतरपुर जिलों के 7 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई. जांच शोभित त्रिपाठी के खिलाफ शुरू हुई थी, जो उस वक्त सिरोंज जनपद पंचायत के सीईओ थे. ईडी ने छापों में कई अहम दस्तावेज, प्रॉपर्टी पेपर्स, डिजिटल डिवाइसेज जब्त किए. साथ ही बैंक अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड्स में जमा करीब 21.7 लाख की रकम भी सीज कर दिए गए हैं.