
MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीहोर जिले के स्व सहायता समूह के 200 सदस्यों को आवागमन के लिए ई बाईसाइकल का सांकेतिक रूप से वितरण किया. बाते दें कि ग्रामीण उद्यमियों को संवहनीय परिवहन और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीहोर जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया. इस प्रोजेक्ट में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा स्व सहायता समूह की दीदियों को ई बाइसिकल उपलब्ध कराई जा रही है.
जानें कितना है इसका दाम
इस ई बाइसिकल से आवागमन सस्ता एवं सुगम होगा. इस ई बाइसिकल का बाजार मूल्य लगभग 40 हजार रुपये है, मगर सरकार समूह की दीदियों को यह बाइसिकल मात्र 9,450 रूपये में उपलब्ध कराई गई है। यह ई बाइसिकल किसी भी प्रकार प्रदूषण नही फैलाती इस यह पर्यावरण हितैषी हैं.
इसे चलाना बहुत आसान है
इस ई बाइसिकल की सबसे खास बात यह है कि इसे चलाना बहुत आसान है. दीदियां इसे आसानी से चला सकती हैं. यदि दीदियों को विभिन्न आजीविका गतिविधियों के लिए गांव से बाहर जाने की आवश्यकता होगी, तो वह इसकी सहायता से आसानी से आवागमन कर सकेंगी. यह ई बाइसिकल सरल परिवहन का उदाहरण हैं. अभी पायलट के रूप में प्रारंभिक चरण में सीहोर जिले के सभी विकास खंडों में समूह के 200 सदस्यों को यह ई बाइसिकल सांकेतिक रूप से वितरित की गई है. यह ई बाइसिकल मार्च के अंत तक इस सभी 200 दीदियों को उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें- बाबू सिंधी प्रकरण में न्यायालय का बड़ा फैसला, सरगना समेत तीन तस्करों को 15 -15 साल की सजा, 5 आरोपी दोषमुक्त