विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

अनूपपुर में तीन दिनों से हो रही है आफत की बारिश, सभी स्कूल बंद करने का आदेश

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है. कई हिस्सों में तेज बारिश जारी है. शुक्रवार को भी कई जिलों में अत्यधिक तेज बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते अनूपपुर जिले में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

अनूपपुर में तीन दिनों से हो रही है आफत की बारिश, सभी स्कूल बंद करने का आदेश

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. कई छोटी-बड़ी नाले नदियां उफान पर हैं. घाट डूब गए हैं. इससे आवागमन में कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जिला कलेक्टर द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं. वहीं छात्रों की सुरक्षा को लेकर  जिला प्रशासन ने  शुक्रवार, 4 अगस्त को जिले की सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से अवकाश घोषित कर दिया है.

स्कूलों में एक दिन का अवकाश

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते 4 अगस्त को जिले के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में 1-12 क्लास तक अवकाश घोषित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेःउमरिया: जोहिला डैम के चार गेट खुले, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

नमर्दा, जोहिला..उफान पर

बता दें कि गामीण अंचल के कई स्कूलों में पानी भर गया है. स्कूली छात्रों को आवागमन में कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नमर्दा, जोहिला, सोन नदियों के अलावा अन्य सहायक नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी प्री प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 12वी तक संचालित स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है. हालांकि शिक्षक विद्यालयीन कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ेःदमोह में बारिश का कहर, कई रास्ते बंद, NDRF ने संभाला मोर्चा


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close