विज्ञापन

सीधी में खोला जाए DRM ऑफिस, 3 बड़ी मांगों को लेकर संसद में उठा मुद्दा

Sidhi Lok Sabha : सांसद ने कहा कि सीधी जिला अभी रेल सेवा से कटा हुआ है. यहां का मड़वास स्टेशन सबसे नजदीक है. उन्होंने मांग की कि इस स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए. इससे सीधी जिले के लोगों को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी.

सीधी में खोला जाए DRM ऑफिस, 3 बड़ी मांगों को लेकर संसद में उठा मुद्दा
सीधी में खोला जाए DRM ऑफिस, 3 बड़ी मांगों को लेकर संसद में उठा मुद्दा

MP News in Hindi : सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लोकसभा में अपने क्षेत्र की कई समस्याएं बताईं. उन्होंने जमीन के बदले नौकरी, सिंगरौली में रेलवे का बड़ा ऑफिस खोलने और नई ट्रेनें चलाने की जरूरत पर जोर दिया. सांसद ने कहा कि ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन बनाने के लिए कई लोगों की जमीन ली गई थी. बदले में उन्हें नौकरी देने का वादा किया गया था. कुछ लोगों को नौकरी मिली लेकिन अभी भी बहुत से लोग नौकरी और पैसे नहीं पा सके हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि इन लोगों को जल्दी से जल्दी नौकरी और मुआवजा दिया जाए. अगर इन मांगों पर सरकार जल्द काम करती है तो सीधी और सिंगरौली के लोगों को बेहतर रेल सेवा, नौकरी और जल्दी समस्या समाधान का फायदा मिलेगा. डॉ. मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नए रेलवे कानून का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ये कानून रेलवे से जुड़ी समस्याओं को जल्दी सुलझाने में मदद करेगा.

सिंगरौली में बड़ा रेलवे ऑफिस खोलने की मांग

डॉ. मिश्रा ने कहा कि सिंगरौली में रेलवे का DRM (डिविजनल रेलवे मैनेजर) ऑफिस होना चाहिए. अभी लोगों को रेलवे से जुड़ी समस्याओं के लिए दूर जाना पड़ता है. अगर ये ऑफिस सिंगरौली में खुलता है तो इससे लोगों को अपनी परेशानी जल्दी और पास में ही हल हो जाएगी.

मड़वास स्टेशन को बेहतर बनाने की मांग

सांसद ने कहा कि सीधी जिला अभी रेल सेवा से कटा हुआ है. यहां का मड़वास स्टेशन सबसे नजदीक है. उन्होंने मांग की कि इस स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाए. इससे सीधी जिले के लोगों को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

नई ट्रेनें और रोज ट्रेन चलाने की मांग

सांसद ने सिंगरौली से दिल्ली और भोपाल के लिए रोज ट्रेन चलाने की मांग की. अभी यह ट्रेनें कभी-कभी चलती हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है. अगर ये ट्रेनें हर दिन चलेंगी तो सीधी के लोग आसानी से दिल्ली और भोपाल जा सकेंगे. उन्होंने सिंगरौली से पटना के बीच नई ट्रेन शुरू करने की भी मांग की.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close