विज्ञापन

ये फ्रूट नहीं ATM है! एक बार उगाने के बाद 25 साल तक देगी मुनाफा, जानें क्या कहते हैं किसान

Dragon Fruit Farming Neemuch: मध्य प्रदेश के नीमच में किसान मुख्य फसलों को छोड़कर ड्रैगन फ्रूट की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं. दरअसल, ड्रैगन फ्रूट की खेती बेहद खास है, क्योंकि यह आमदनी का बेहतर स्रोत है. साथ ही इसे एक बार उगाकर 25 वर्षों तक मुनाफा ले सकते हैं.

ये फ्रूट नहीं ATM है! एक बार उगाने के बाद 25 साल तक देगी मुनाफा, जानें क्या कहते हैं किसान
Dragon Fruit Farming: ड्रैगन फ्रूट की खेती इतनी खास क्यों?

Dragon Fruit Cultivation in MP: आजकल के युवा किसान परंपरागत खेती से इतर कुछ और नया करना चाहते हैं. किसान मुख्य फसलों को छोड़ बागवानी की तरफ रूख कर रहे है और कृषि में नए-नए प्रयोग करके अपनी आय बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. आधुनिक तकनीक, सही शोध और नई फसल से कृषि व्यवसाय को नया रूप मिलने लगा है. मध्य प्रदेश में मालवा और मालवा में नीमच जिला विभिन्न प्रकार की उपज के उत्पादन के लिए जाना जाता है. यहां के किसान विभिन्न किस्म के फल, औषधि, मसाला उपज की खेती करते हैं. दरअसल, यहां की जलवायु कई देशी विदेशी फसलों के लिए अनुकूल है.

Latest and Breaking News on NDTV

ड्रैगन फ्रूट की खेती किसान को बना देगी मालामाल

कोरोना महामारी और डेंगू बीमारी में डॉक्टरों द्वारा जब से ड्रैगन फ्रूट खाने की सलाह दी गईं. इसके बाद से देश में इस फल को खाने का प्रचलन काफी बढ़ गया है. यह फल बाजार में प्रति नग करीब डेढ़ सौ रुपये में मिलता है. यह अलग-अलग वैरायटियों और किस्म में पाया जाता है. एक बार का इन्वेस्टमेंट है. ड्रैगन फ्रूट का पौधा 20 से 25 वर्ष तक फल देता है. एक बीघा जमीन मे इसे लगाने का खर्च करीब 3 लाख रुपये आता है. ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन सितंबर से फरवरी माह तक लगातार प्राप्त होता है. यह केक्टस प्रजाति का पौधा होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

ड्रैगन फ्रूट 6 लाख की कमाई

इन दिनों नीमच जिले के जावद, मनासा, सिंगोली क्षेत्र के कुछ जागरूक किसान ड्रेगन फ्रूट की खेती करने लगे हैं. मनासा तहसील के हाडी पिपलिया गांव के एक युवा किसान हरीश पाटीदार ने ड्रैगन फ्रूट की खेती करना शुरू की है. उन्होंने करीब दो साल पहले अपने स्तर पर जानकारी जुटाकर हैदराबाद से पौधे लाकर 1 बीघा जमीन पर खेती शुरू की. यह फसल अब उत्पन देने के लिए तैयार हो चुकी है. उन्हें अनुमान है कि इस वर्ष में 3 से 4 टन उत्पादन सितम्बर माह से लेने लेने लगेंगे. जिससे करीब उन्हें 400000 रुपये तक की कमाई का अनुमान है. हरीश अभी 450 पोल और लग रहे हैं जिन पर 1800 पौधे लगाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे करे ड्रैगन फ्रूट की खेती 

ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत में खेत की अच्छी तरह से हकाई जुताई करने के बाद मिट्टी के ढेर से खेत में 10-10 फिट की दूरी पर कई बेड बनाये जाते हैं. वहीं प्रत्येक बेड पर 6-6 फीट की दूरी पर पोल लागये जाते है. इन पोल के आपपास करीब 4 से 5 पौधे लगाए जाते हैं. जिन्हें ड्रिप के माध्यम से सींचा जाता है. करीब 2 वर्ष बाद यह उत्पादन देना शुरू कर देते हैं. ड्रैगन फ्रूट में काली आने के बाद 45 दिन में फल पककर मिल जाता है.

ड्रैगन फ्रूट की खेती के दौरान बरते ये सावधानी

यूं तो इस फसल की काम देखभाल और कम मेहनत की जरूरत होती है. मगर फिर भी कुछ सावधानियां रखनी आवश्यक है. खेत में जल जमाव की स्थिति होने पर फसल खराब हो सकती हैं साथ ही अत्यधिक पानी देने से भी फसल खराब हो सकती है. फसल को अत्यधिक तापमान और सीधे सूर्य की तेज धूप लगने से भी नुकसान होता है. हीट वेव से बचाव के लिए इसके आसपास अन्य फसल भी लगा सकते हैं. जिनका इसके उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़े: MP में कमाल का किसान! अपने खेत को बना दिया टूरिस्ट स्पॉट, देखने की फीस 50 रु. और वीडियोग्राफी के 21 सौ रुपये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close