Madhya Pradesh: शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन पहुंचे. जिले के नवग्रह मेला मैदान पर किसान महासम्मेलन का आयोजन था. इसी महासम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री यहां पहुंचे थे. CM शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही करीब 3600 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें खास तौर से नवग्रह लोक, देवी अहिल्या लोक और मेडिकल कॉलेज की सौगात भी दी है. CM शिवराज ने करीब 45 मिनट के संबोधन में सरकार की योजनाएं गिनाते हुए जनता से चुनाव में समर्थन की बात कही.
शिवराज सिंह चौहान
'हम जनता की सेवा करते हैं'- CM शिवराज
साथ ही CM शिवराज ने तंज कसते हुए कहा, "कमलनाथ रोने वाले मुख्यमंत्री जो सरकार बनने पर कहते थे कि पैसे की कमी है लेकिन मैं पैसे की कमी का रोना नहीं रोता." CM शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहनों की जिंदगी बदल गई है. अब सब सम्मान से बात करते हैं. शिवराज ने आगे कहा कि जैसे-जैसे पैसे होंगे...250-250 बढ़ाता जाउंगा और सबको 3000 तक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में हुई 25 करोड़ करोड़ की चोरी का एक आरोपी मिला दुर्ग में, 18 किलो सोना-हीरे बरामद