विज्ञापन

Tumer Treatment: बुरहानपुर जिला अस्पताल ने किया कमाल, महिला का ऑपरेशन कर निकाला 8 किलो का ट्यूमर

Burhanpur News: एक 57 वर्षीय महिला कई जगहों से अपने पेट दर्द का इलाज कराकर थक गई. इसके बाद जिला अस्पताल में अपनी जांच कराने पहुंची. इलाज के दौरान यहां के अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने डॉ. दर्पण टोके की अगुवाई में महिला का ऑपरेशन किया और उसके पेट से करीब 8 किलोग्राम का ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की.

Tumer Treatment: बुरहानपुर जिला अस्पताल ने किया कमाल, महिला का ऑपरेशन कर निकाला 8 किलो का ट्यूमर

Tumer Treatment: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में 57 वर्षीय महिला का अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर 8 किलोग्राम का ट्यूमर निकाल कर सफल ऑपरेशन किया. दरअसल, महिला पेट में दर्द की वजह से कई जगह से इलाज कराकर परेशान थी, इसी सिलसिले में जब वह इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची, तो जांच में पता चला कि महिला के पेट में एक बड़ा ट्यूमर है, जिसके बाद उनका ऑपरेशन क्या गया.  

अमूमन बुरहानपुर के जिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही की शिकायतें सामने आती हैं,  लेकिन बीते दिनों एक 57 वर्षीय महिला कई जगहों से अपने पेट दर्द का इलाज कराकर थक गई. इसके बाद जिला अस्पताल में अपनी जांच कराने पहुंची. इलाज के दौरान यहां के अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने डॉ. दर्पण टोके की अगुवाई में महिला का ऑपरेशन किया और उसके पेट से करीब 8 किलोग्राम का ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें- कथा वाचक देविका पटेल को कथा करने से रोका, बोले- 'गैर-ब्राह्मण' नहीं कर सकते हैं कथा

बुरहानपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोजेस ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन को डॉक्टरों की टीम ने चुनौती के रूप में लिया. वहीं, ऑपरेशन होने के बाद सफल होने पर  अस्पताल प्रबंधन ने यह विश्वास दिलाया है कि बुरहानपुर जिला अस्पताल में हर आने वाले मरीज का मुफ्त में इलाज किया जाता  है. सफल ऑपरेशन पर जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रदीप मोसेस ने ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी.

यह भी पढ़ें-  Stray Dogs: स्ट्रीट डॉग्स को लेकर इंदौर नगर निगम को फटकार; कोर्ट ने कहा- नसबंदी के आंकड़े घोटाले जैसे लगते हैं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close