
Dhar Zero Tolerance Campaign: धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के नेतृत्व में जिले में अवैध धंधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पीथमपुर की सागौर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब जब्त की है.
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर एबी रोड स्थित ग्राम खंडवा के पास की गई है. पकड़े गए आरोपी की पहचान धार निवासी दिलावर उर्फ ललित (37) के रूप में हुई है. आरोपी मोटरसाइकिल पर अवैध शराब लेकर मानपुर की ओर से आ रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 पेटी बीयर, 1 पेटी एमडी रम और 3 पेटी देशी शराब जब्त की है. जब्त की गई करीब 60 लीटर अवैध शराब की कीमत 26,160 रुपये आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी दिलावर की बाइक को भी जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 60,000 रुपये है.
पीथमपुर सीएसपी रवि सोनेर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब समेत अन्य अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस लगातार सघन जांच और कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ जानिए यहां
ये भी पढ़ें: Mahtari Sadan: CM साय 23 आज करेंगे 51 महतारी सदनों का लोकार्पण, धमतरी को देंगे 246 करोड़ रुपये की सौगात