Madhya Pradesh News: जहां एक ओर पूरे देश में नव वर्ष के मौके पर युवा वर्ग पार्टियों, आतिशबाजी और हुड़दंग के बीच जश्न में डूबा नजर आया... तो वहीं दूसरी ओर धार शहर में युवाओं के एक समूह ने नए साल की शुरुआत मानवता और सेवा के संदेश के साथ की.
वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया नया साल
धार के समाजसेवी नवनीत जैन के नेतृत्व में युवाओं की एक टोली ने नव वर्ष का स्वागत स्थानीय वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ समय बिताकर किया. युवाओं ने बुजुर्गों का हालचाल जाना, उनसे आशीर्वाद लिया और उनके साथ अपनापन साझा किया.
कंबल और मेडिकल किट बांटा
कड़ाके की ठंड को देखते हुए इस अवसर पर बेसहारा और जरूरतमंद वृद्धजनों को कंबल और मेडिकल किट भी वितरित की गईं.
समाजसेवी नवनीत जैन ने कहा, “असली जश्न वही है, जिसमें किसी के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके.”
धार के युवाओं की अनोखी पहल
युवाओं ने बताया कि उन्होंने शोर-शराबे और पार्टी कल्चर से दूरी बनाकर बुजुर्गों की सेवा करने का संकल्प लिया है. इस पहल से वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी नजर आई और उन्होंने युवाओं को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया. नव वर्ष पर की गई इस मानवीय पहल की शहर भर में सराहना हो रही है और यह युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक संदेश बनकर सामने आई है.
ये भी पढ़ें: Indore Dirty Water: अब घर में कौन बैठेगा नंदलाल की कुर्सी पर? आखिरी सुबह प्यास बुझाने वाले पानी ने ले ली जान