
मध्य प्रदेश के धार जिले के उमरबन के समीप निर्माणाधीन पुल के पास बने सर्विस रोड़ पर पानी में फंसे दो दोस्तों में से एक दोस्त की डुबने से मौत हो गई है जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ग्राम उखल्दा से दोनों युवक बाइक से पर्यटन नगरी मांडव घूमने गये थे.इस दौरान शाम को वापस घर आ रहे थे. तभी ग्राम लवाणी सुराणी के समीप निंदा फाटे के बीच, खुज नदी का पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.
घटना के दौरान मौके पर चारो तरफ लोगों की भीड़ जुटी हुई है. वहीं, दोनों दोस्तों को बचाने का भीड़ ने प्रयास किया लेकिन एक दोस्त को नहीं बचाया जा सका. तस्वीरों को देखकर घटना स्थल का माहौल कैसे रहा होगा? इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
वहीं, पास में बने मिट्टी के सर्विस रोड पर, बारिश का पानी होने से दोनों युवक, बाइक को साइड में खड़ी कर पानी की गहराई देखने गये थे. इस दौरान सर्विस रोड के पाइप के तार में अमित पटेल उम्र 22 साल के पैर व गले में तार फंस जाने के कारण और पानी में डूबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पैदल सड़क पार करते समय मिट्टी धस गई
मृतक के साथी दोस्त कालू निगम उम्र 25 साल ने बताया कि, पैदल सड़क पार करते समय मिट्टी धस गई और दोस्त पानी में फंसकर मर गया. हम दोनों ने एक दुसरे को बचाने का प्रयास किया. लेकिन मैं किसी तरह बाहर आ गया लेकिन दोस्त नहीं बच पाया. बताया कि पानी का कलर मिट्टी का होने से दोस्त का दो घंटे तक पता नही चल पाया था.
साथी दोस्त कालू निगम ने घटना की सूचना मृतक के भाई
विशाल पटेल को दी गई, तो वह अपने साथियों के साथ पहुंचकर बड़े भाई अमित पटेल को बड़ी मशक्कत के बाद शाम 6 बजे लाश मिलने के बाद, उमरबन सरकारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. आज शुक्रवार मृतक अमित पटेल का मनावर सिविल अस्पताल में उमरबन के डॉक्टर जोगेश अचाले ने पोस्टमार्टम किया गया.
बताया जा रहा है कि, ग्राम में पिछले तीन साल से पुल का काम मंद गति से चल रहा है. वहीं, इस जगह पूर्व में भी हादसे हो चुके है.आरोप है कि, निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. मामले को लेकर उमरबन चौकी प्रभारी जयपाल बिल्लौरे ने बताया कि, मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.
ये भी पढ़ें- Man vs Snake: बालाघाट में सर्पदंश का अजीब केस; तड़प-तड़प कर मर गया सांप, जिंदा बच गया इंसान, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ें- Online Fraud : साइबर ठगों का नेटवर्क एक्टिव, यहां स्लीपर सेल बिछा रहे जाल; कैसे निकल गए सात करोड़ रुपये?