विज्ञापन

Dhar Suicide: चरित्र के शक में बाल से खींचकर थाने लाई गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने जहर खाकर दी जान!

Dhar Suicide Case: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किसी गैर मर्द के साथ अफेयर के शक में पहले मारा-पीटा गया, फिर बाल खींचकर थाने लेकर जाया गया. मार- पिटाई और अपमानित करने के लिए पहले मृतका ने केस दर्ज कराया और फिर अवसाद में आकर उसने जहर खा लिया. 

Dhar Suicide: चरित्र के शक में बाल से खींचकर थाने लाई गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने जहर खाकर दी जान!
Anganwadi worker Committed suicide In dhar
धार:

Aanganbadi Worker Suicide:  धार जिले में एक समूह द्वारा किए गए हमले और अपमान से परेशान होकर एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में दो महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने चरित्र के संदेह में मृतका को पीटा था.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किसी गैर मर्द के साथ अफेयर के शक में पहले मारा-पीटा गया, फिर बाल खींचकर थाने लेकर जाया गया. मार- पिटाई और अपमानित करने के लिए पहले मृतका ने केस दर्ज कराया और फिर अवसाद में आकर उसने जहर खा लिया. 

ये भी पढ़ें-Labor Found Diamonds: मजदूर की चमकी किस्मत, खुदाई में हाथ लगे 8 हीरे! जानें कितनी है बाजार कीमत

मारपीट से अपमानित होकर मृतका ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

मामला कानवान गांव की है. मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मार-पिटाई और अपमान की पीड़ा से अवसाद में आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति वर्मा ने उसी शाम जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप में सभी आरोपियों के खिलाफ जोड़ दिया.

अफेयर के शक में मृतका के साथ मारपीट, बाल से खींचकर थाने लाई गई थी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने कहा कि, 25 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की वारदात बीते सोमवार को हुआ जब कुछ लोगों द्वारा चरित्र के संदेह में मृतका के साथ मारपीट की गई. इस दौरान आरोपियों द्वारा बेरहम चेहरा भी दिखा जब मृतका को बाल से खींचकर घसीटते हुए थाने ले जाया गया.

ये भी पढ़ें-Wife Left Husband : शादी के बाद खूबसूरत बीवी को पढ़ाया, ग्रेजुएट क्या हुई, सांवला बता संग रहने से किया इंकार

थाने घसीटकर लाई गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को काउंसलिंग के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था, लेकिन मृतका ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद दो महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया गया. 

अपमानित और मानसिक रूप से टूट चुकी ज्योति ने दूसरे दिन खाया ज़हर 

पीड़िता के परिजनों के अनुसार, कुछ महिला और पुरुष केंद्र में घुसे, ज्योति को बालों से पकड़कर खींचा, मारपीट की, मोबाइल छीन लिया और करीब 1 किलोमीटर तक पैदल थाने तक घसीटते हुए ले गए. पूरे रास्ते जातिगत और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया. अपमानित और मानसिक रूप से टूट चुकी ज्योति ने अगले ही दिन ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली.

मारपीट को लेकर मृतका ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया था FIR

शुरुआती जांच के मुताबिक जहर खाकर आत्महत्या करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक व्यक्ति के साथ अफेयर था और जब इस बारे में अमुक व्यक्ति के रिश्तेदारों को पता चला तो उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और उसके बाल खींचकर उसे थाने लेकर गए थे, जिसके बाद महिला ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

धार एएसपी विजय कुमार डावर ने बताया कि घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मृतका ने थाने पर दो दिन पहले आवेदन भी दिया था अब धाराओं में इजाफा किया गया है.

सुसाइड की घटना से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व महिला संगठनों में आक्रोश 

बताया जाता है इस शर्मनाक घटना के बाद जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों में आक्रोश है. बुलंद आवाज़ नारी शक्ति संगठन की जिला अध्यक्ष सोनू राजपुरोहित ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को सख्त सज़ा दी जाए ताकि किसी और बेटी के साथ ऐसा न हो.

ये भी पढ़ें-Jail में बंद कैदी ने धमकी देकर की 7.95 लाख रुपए की उगाही, दुर्ग लाया गया आरोपी फिर भेजा गया जेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close