
Chhatarpur Lobour Found Dimonds: मध्य प्रदेश के हीरा खदानों में काम करने वाले मजदूर अक्सर हीरों की तलाश में जिंदगी खपा देते हैं, लेकिन हीरा उनके हाथ नहीं लगता है, लेकिन छतरपुर जिले के मजदूर परिवार के हाथ एक साथ एक या दो नहीं, बल्कि 8-8 हीरे लगे हैं, जिनकी बाजार कीमत का अंदाजा लगाना मुश्किल हैं.
ये भी पढ़ें-Wife Left Husband : शादी बाद खूबसूरत बीवी को पढ़ाया, ग्रेजुएट क्या हुई, संवाला बता पति संग रहने से किया इंकार
हीरे की तलाश में पिछले 5 साल से खदान में मजदूरी कर रहे थे यादव दंपति
पेशे से मजदूर यादव दंपति हरगोविंद यादव और पत्नी पवन देवी यादव पिछले 5 साल से हीरे की तलाश में खदानों पर मजदूरी का कार्य करते आ रहे हैं. बताया जाता है कि अचानक खुदाई के दौरान उन्हें एक साथ 8 हीरे खदान में मिले. खदान से मिले सभी 8 हीरों में से कुछ पक्के और कुछ कच्चे बताए जाते हैं, जिनकी बाजार में अलग-अलग कीमत हो सकती है.
हीरे की तलाश में हाथों में पड़े छालों की परवाह किए डटा रहा मजदूर परिवार
हीरे की तलाश में हाथों में पड़े छालों की परवाह किए बिना मजदूर परिवार पांच साल तक खोज में डटा रहा है और अंततः उसकी दिन-रात मेहनत का फल मिला. खदान से मिले 8 हीरे की कीमत लाखों बताई जा रही है. मजदूर परिवार को तलाश है अब हीरों के जौहरी की, जो उसके हीरे को सही कीमत दे सके.
ये भी पढ़ें-New Variety Peanuts: महासमुंद के किसानों की पहली पसंद बनी मूंगफली की यह नई किस्म, प्रति हेक्टेयर 15-20 क्विंटल
मजदूर को मिले 8 हीरों की 10 से 12 लाख रुपए तक हो सकती है बाजार कीमत
खदान से मिले आठ हीरों को अपनी किस्मत मान रहे मजदूर परिवार की किस्मत बदल देगी, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है. माना जा रहा है कि मजदूर परिवार के पास मौजूद 8 हीरों की बाजार कीमत 10 से 12 लख रुपए तक हो सकती है. खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि पन्ना हीरा संग्रहालय में जमा करने के बाद हीरों की कीमत का आकलन हो सकेगा.