विज्ञापन

Dhaba Vivad: यूपी और उत्तराखंड के बाद अब ढाबा विवाद पहुंचा एमपी, श्रद्धालुओं की वेज प्लेट में निकला चिकन का पीस

Khandwa Dhaba Vivad: खंडवा के एक ढाबे पर संत की समाधि पर जा रहे श्रद्धालुओं के खाने के प्लेट में चिकन का पीस मिलने के बाद जमकर विवाद हो गया है. मामले में पुलिस ढाबा संचालक और खाना बनाने वाले को पूछताछ के लिए थाने ले गई है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Dhaba Vivad: यूपी और उत्तराखंड के बाद अब ढाबा विवाद पहुंचा एमपी, श्रद्धालुओं की वेज प्लेट में निकला चिकन का पीस
खंडवा में ढाबे पर वेज थाली में मिला चिकन का पीस

Khandwa News in Hindi: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होता हुआ ढाबा विवाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) तक पहुंच गया है. खंडवा जिले में एक ढाबे पर संत की समाधि पर जा रहे श्रद्धालुओं ने ढाबे (Dhaba Case) पर सेव-टमाटर की सब्जी मांगी, तो सब्जी में मांस का एक टुकड़ा भी आ गया. इस बात को लेकर हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा किया और ढाबा सील करने की मांग की. बता दें कि ढाबे का नाम राजवीर है और इसे एक मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति संचालित करता है. प्रशासन ने यह कार्रवाई की, तो ढाबे से बड़ी मात्रा में शराब की बोतल भी बरामद हुई है. प्रशासन ने ढाबे पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है. लेकिन अब हिंदू संगठनों की मांग है कि जो भी इस तरह के ढाबे चल रहे हैं, वो अपने नाम से चले इस तरह हिन्दू नाम से न चलाए.

क्या है पूरा मामला?

खंडवा जिले के बोरगांव बुजुर्ग गांव से ग्रामीण श्रद्धालु पैदल निशान लेकर निमाड़ के प्रसिद्ध संत दादाजी मंदिर जा रहे थे. गुरु पूर्णिमा के पहले अवधूत संत दादाजी धूनीवाले खंडवा के दरबार में निशान अर्पित करने भक्त जा रहे थे. खाना खाने के लिए वे राजवीर ढाबे पर रुके. उन्होंने ढाबा संचालक से सेव-टमाटर की वेज सब्जी मांगी. लेकिन, सेव टमाटर की सब्जी जब उनके टेबल पर आई, तो उसमें एक चिकन का टुकड़ा भी मिला. इस बात पर हिंदू संगठन के लोग भी ढाबे पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई करने की मांग की. हिंदू संगठन के लोगों ने मांग की है कि ढाबा संचालक अपने ढाबे पर पूरा नाम स्पष्ट अक्षरों में लिखें.

ये भी पढ़ें :- 22 साल बाद Asian Cup में पहुंची भारतीय महिला फुटबॉल टीम, बालोद की ‘गोल्डन गर्ल बनी टीम की 'दीवार'

पूछताछ के लिए थाने ले गई पुलिस

श्रद्धालुओं ने पुलिस और जिला प्रशासन से इस पूरे मामले को लेकर शिकायत की. भक्तों और हिन्दू संगठनों की शिकायत पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें ढाबे पर शराब की बोतलें भी मिलीं. ढाबा संचालक और खाना बनाने वाले को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है. फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और खाने के सैंपल जांच में लिए हैं.

ये भी पढ़ें :- पुलिस बैरीकेट तोड़कर मुहर्रम का जुलूस निकालने पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, घोड़ा छोड़कर भागे लोग, 16 के खिलाफ केस दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close