विज्ञापन

78 खाते खरीदे, फिर किया 7.5 करोड़ का ट्रांजैक्शन,  अब पुलिस ने 12 साइबर ठगों को ऐसे किया गिरफ्तार

Cyber fraud News: साइबर ठगों ने मात्र 3 महीनों के भीतर 78 बैंक खातों के जरिए लगभग 7.5 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया. गिरफ्तार किए आरोपियों में से इरशाद और आसिम स्थानीय लोगों को पैसों का लालच देकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाते खुलवाते थे. बाद में इन खातों की किट (ATM, पासबुक, सिम) को आरोपी अकबर और हर्ष को बेच दिया करते थे.

78 खाते खरीदे, फिर किया 7.5 करोड़ का ट्रांजैक्शन,  अब पुलिस ने 12 साइबर ठगों को ऐसे किया गिरफ्तार

Cyber fraud Busted in Madhya Pradesh: ​मध्य प्रदेश की देवास पुलिस (Dewas Police) को साइबर अपराध (Cyber Crime) के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 'ऑपरेशन साइबर' (Operation Cyber) के तहत कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे संगठित साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मासूम गरीब लोगों के बैंक खाते खरीदकर करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहा था. इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इन साइबर ठगों ने मात्र 3 महीनों के भीतर 78 बैंक खातों के जरिए लगभग 7.5 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया. गिरफ्तार किए आरोपियों में से इरशाद और आसिम स्थानीय लोगों को पैसों का लालच देकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाते खुलवाते थे. बाद में इन खातों की किट (ATM, पासबुक, सिम) को आरोपी अकबर और हर्ष को बेच दिया करते थे.

आरोपी पैसे को ऐसे लगाते थे ठिकाने

इसके बाद यह गिरोह Binance और Bybit जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए डिजिटल करेंसी खरीद कर साइबर ठगों को ऊंचे दामों पर बेच दिया करते थे. आरोप है कि ये लोग ठगी की राशि को तुरंत कैश करवा लेते थे. ​आरोपियों के पास बड़ी संख्या में बैंक किट, सिम कार्ड और वाहन जब्त किए गए हैं.  देवास SP पुनीत गेहलोट के निर्देशन और साइबर सेल की मदद से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. NCRP पोर्टल पर मिली शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन ठगों को दबोचने में सफल रही. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य नेटवर्क की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें-  अवैध संबंध रखने वाली पत्नी को पति से नहीं मिलेगा भरण-पोषण, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

पुलिस ने लोगों को भी चेताया

देवास  SP पुनीत गेहलोद ने आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि ​चंद रुपयों के लालच में किसी के कहने पर अपना बैंक खाता न खुलवाएं. अपनी पासबुक, ATM और सिम कार्ड कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को न सौंपे. ऐसा करना आपको गंभीर कानूनी मुसीबत में डाल सकता है.

यह भी पढ़ें-   MP में पैरामेडिकल शिक्षा बेपटरी: 5 साल में भी डिग्री नहीं, 2025 का सत्र अब तक शुरू नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close