
Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में नवाचार करने की तैयारी की जा रही हैं. यहां यात्रियों को जमीन पर ही हवाई यात्रा का आनंद मिले इसलिए दो भाइयों ने BSF (Border Security Force) का 52 सीटर प्लेन खरीद लिया. गुरुवार को प्लेन आने के बाद उक्त व्यापारी इसे होटल बनाना शूरू करेंगे. महानंदा नगर निवासी वीरेंद्र कुशवाह छोटे भाई पुष्पेंद्र के साथ स्क्रैप का कारोबार करते हैं. इसलिए कुछ माह पहले जब 2009 में रिटायर किए 55 सीटर प्लेन AVRO Aircraft VT-EAV को बेचने का ऑक्शन किया तो कुशवाह बंधु ने राजलक्ष्मी एंटरप्राइजेस के द्वारा इसे खरीदने लिए बोली लगाई ओर सितम्बर माह में 40 लाख रुपये में खरीद लिया. फिर औपचारिकताएं पूरी कर ट्रांस्पोर्ट के जरिए दो ट्रालों में लादकर उज्जैन रवाना कर दिया.
ऐसे आ रहा है प्लेन
वीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि विमान के पंखों को मूल ढांचे से अलग कर इसे दिल्ली से दो बड़े ट्रेलर में लोड कर लाया जा रहा है. इसके लिए 5.50 लाख रुपये का भुगतान ट्रांसपोर्टर को किया है. मंगलवार को यह उन्हेल पहुंच गए. चूंकी ट्राले सिर्फ रात में ही सफर कर सकते है. इसलिए गुरुवार तक यह मक्सी रोड स्थित ग्राम करौंदिया पहुंचेंगे. वहीं बीमा भी करवाया गया है.
बीएसएफ में 18 साल उपयोग
होटल के रूप में तैयार किए जा रहे इस विमान की लंबाई 100 फीट चौड़ाई और ऊंचाई 15-15 फीट और वजन 20 टन है. 55 सीट क्षमता के इस प्लेन का बीएसएफ ने 1991 से 2009 तक जवानों और अफसरों को बार्डर पर छोडने और लाने में उपयोग किया. फिर रिटायर करने पर यह दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा था और वहीं से नीलामी में इसे कुशवाह ने खरीदा है. बता दे कि कुशवाह की कंपनी 2019 में मिग 21 भी स्क्रैप में खरीद कर काटने के बाद बेच चुकी हैं.
स्टे पर प्लेन का फील आएगा
वीरेंद्र ओर पुष्पेंद्र कुशवाह ने बताया कि सिंहस्थ 2028 में करोड़ों यात्री आएंगे, ऐसे में नवाचार करने के लिए विमान का होटल में तब्दील की योजना बनाई. हम विमान मक्सी रोड ग्राम स्थित हमारे फॉर्म हाउस पर ले जाकर इसमें रूम बनाएंगे. प्लेन के नीचे स्विमिंग पूल होगा. इसे तैयार करने में करीब एक साल लगेगा. इसमें पायलट सीट भी रहेगी और यात्री पायलट की ड्रेस में फोटो सेशन भी करवा सकेंगे. बता दे कि इंदौर में भी दो प्लेन में रेस्टोरेंट बने हुए है.
यह भी पढ़ें : MP Cabinet Decision: कोदो-कुटकी का पहली बार होगा उपार्जन; भावांतर व RAMP योजना को मोहन सरकार की स्वीकृति
यह भी पढ़ें : Seoni Hawala Case: MP में पहली बार पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन, 11 के खिलाफ FIR, 5 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Jabalpur Airport: हाईकोर्ट नाराज; कहा- जबलपुर से फ्लाइट्स न बढ़ीं तो न्यायिक आदेश कर सकते हैं जारी
यह भी पढ़ें : Bihar Assembly Elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव, BJP की पहली सूची जारी, 71 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान