Dewas News: अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम सुसाइड केस में पुलिस ने दो कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनमें से एक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. देवास के अर्जुन नगर राधागंज की रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के समय उनकी मां अपनी एक अन्य बेटी के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए गई हुई थी. जबकि पिता भी किसी काम से घर से बाहर थे.
ये है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहिणी आष्टा में एक निजी स्कूल में मार्शल आर्ट कोच के रूप में कार्यरत थीं और शनिवार को देवास लौटी थीं. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वह पूरी तरह सामान्य थी. नाश्ता करने के बाद उन्हें एक फोन आया, जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक बाहर न आने पर छोटी बहन ने दरवाजा खटखटाया, किंतु जवाब नहीं आया तो दरवाजा तोड़ा गया, तब रोहिणी फांसी के फंदे पर लटकी मिली.
पुलिस ने जांच के बाद किया गिरफ्तार
रोहिणी कलम ने पिछले वर्ष अबू धाबी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. कुछ समय पहले उनका पेट में गठान का ऑपरेशन भी हुआ था. घटना की सूचना पर बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस मामले में दो कोच के नाम सामने आने के बाद कोच विजेंद्र खरसोदिया और प्रीतम सिंह सोलंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. वहीं प्रीतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढे़ं नक्सली हिड़मा–राजे Love Story: बंदूकों के साए में जन्मीं वह प्रेम कहानी, जो मुठभेड़ में साथ ही खत्म हो गई