Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां बाइक पर जा रहे दो युवकों को आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक दूर तक घसीटती चली गई और उसमें आग लग गई. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. इनमें से एक युवक की शादी सिर्फ 20 दिन बाद होने वाली थी.
टक्कर के बाद बाइक में लगी आग
यह हादसा रविवार रात का है जब संतोष प्रजापत (25) और समरथ सूर्यवंशी (35), दोनों निवासी चंदेसरा, बाइक से देवास से उज्जैन की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे MIT चौराहा ब्रिज के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक मिनी आयशर ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई मीटर तक घसीटती चली गई और उसमें आग लग गई.
दोनों की मौत, चालक फरार
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार हो गया. देवास पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण उज्जैन पुलिस को जांच के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी CM का 'ऑपरेशन हिड़मा': मंत्री के साथ भोजन के बाद नक्सली की मां ने भी कहा- बेटा सरेंडर कर दो
शादी की तैयारी के बीच मौत की खबर
गांव के शेर सिंह चौहान ने बताया कि दोनों मृतक युवक मजदूरी का काम करते थे और रोजाना बाइक से देवास-उज्जैन आना-जाना करते थे. समरथ विवाहित थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं, जबकि संतोष अविवाहित था और उसकी शादी सिर्फ 20 दिनों बाद होने वाली थी. दोनों गरीब परिवार से थे और परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर थी.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे
सोमवार सुबह दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल है. लोग संतोष की अधूरी शादी और दोनों की असमय मौत पर गहरा दुख जता रहे हैं. पुलिस फिलहाल फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- MP PSC Result 2025: सोने की दुकान पर काम करने वाले की चमकी किस्मत, अब MPPSC के टॉप-3 में आकर बना डिप्टी कलेक्टर