Ujjain Mahakal News: देश भर में शुद्धता और गुणवत्ता के लिए मशहूर श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद के पैकेट की डिजाइन एक बार फिर बदल दी गई. अब नए पैकेट में महाकाल लोक के इंट्री गेट की तस्वीर लगी है. अहम ये है कि 18 दिन में दूसरी बार प्रसाद पैकेट का डिजाइन बदला गया है. दरअसल पहले महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद के पैकेट पर महाकाल शिखर और ॐ का फोटो लगा था. जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था.
सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसे बदलने का आदेश दिया. तब महाकाल मंदिर समिति ने बीते 12 अक्तूबर को पैकेट का डिजाइन बदलकर फूल का फोटो लगाया था. उस समय मंदिर प्रशासन ने कहा था कि जल्द ही नया डिजाइन लाया जाएगा. इसी के मद्देनजर अब नया डिजाइन लाया गया है.
क्या विवाद हुआ था पुरानी तस्वीर पर
विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बतौर प्रसाद लड्डू का वितरण किया जाता है.
इन लोगों ने बकायदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी. इसके साथ ही इन पांचों महंतों की ओर से वकील अभीष्ठ मिश्र ने बीते 19 अप्रैल को हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दिया. जिसमें सुनवाई के बाद बीते 24 अप्रैल को अदालत ने मंदिर प्रशासन को 90 दिन में समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद मंदिर प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो इन पांचों महंतों ने फिर अदालत में अवमानना की याचिका दाखिल कर दी. जिसके बाद कोर्ट की सख्ती को देखते हुए मंदिर प्रशासन बीते 12 अक्तूबर को नया डिजाइन सामने लेकर आया.
महाकाल के प्रसाद की डिमांड देशभर में
महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू प्रसाद देश भर में प्रसिद्ध है. इसकी वजह आस्था के साथ शुद्धता और गुणवत्ता से लड्डू प्रसाद (शुद्ध घी और बेसन से निर्मित) कर विक्रय करना है.यही वजह है कि विदेशों से आए भक्त भी लड्डू प्रसाद मंगवाते या अपने साथ ले जाते हैं. बता दें कि मंदिर समिति प्रतिदिन 50 से 60 क्विंटल लडडू बनाती है. विशेष त्योहार पर ये आंकड़ा 100 क्विंटल तक पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस: PM मोदी, राज्यपाल और CM ने दी लोगों को बधाई