विज्ञापन
Story ProgressBack

जबलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, शहर महापौर ने की चिकित्सीय सुविधा को बेहतर बनाने की मांग

महापौर ने उप-मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों के लिए दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं हो पाती है. हृदय के रोगियों के लिए स्टेन्ट और अन्य इंप्लांट जिनकी जरूरत पड़ती है उसकी पर्याप्त उपलब्धता कराई जाए, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए पर्याप्त संसाधन दिए जाएं और हर विभाग में स्टाफ नर्स और टेक्नीशियन की जरूरत के हिसाब से पूर्ति की जाए.

Read Time: 4 min
जबलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, शहर महापौर ने की चिकित्सीय सुविधा को बेहतर बनाने की मांग
महापौर ने संजीवनी क्लीनिक के निर्माण तथा संचालन की मांग की

Madhya Pradesh News: जबलपुर (Jabalpur) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन के उप-मुख्यमंत्री (Deputy CM), लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री का आना हुआ. जबलपुर प्रवास के दौरान मेडिकल में एक बैठक आयोजित की गई जहां पर शहर के प्रथम नागरिक और महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू'' ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान शहर के नागरिकों की चिकित्सीय सुविधाओं में बढ़ोत्तरी और बेहतरी के लिए डिप्टी सीएम से चर्चा की गई और पत्र सौंपकर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार लाने की मांग की गई. 

मेडिकल कॉलेज के आस-पास के अतिक्रमणकारियों को विस्थापित किया जाए

उन्होंने मांग की कि मेडिकल कॉलेज के आस-पास के अतिक्रमणकारियों को विस्थापित किया जाए और मेडिकल कॉलेज के पीछे की खाली जमीन पर नगर निगम को मार्केट बनाने की अनुमति दी जाए. महापौर ने उप-मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से निवेदन किया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर बाउंड्रवाल के पीछे काफी भूमि खाली पड़ी है. उस भूमि को उपलब्ध कराने तथा भूमि का उपयोग पी.पी.पी. मोड पर एक आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त मार्केट का निर्माण कराने की अनुमति के लिए आग्रह किया.
महापौर ने उप-मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों के लिए दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं हो पाती है. हृदय के रोगियों के लिए स्टेन्ट और अन्य इंप्लांट जिनकी जरूरत पड़ती है उसकी पर्याप्त उपलब्धता कराई जाए, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए पर्याप्त संसाधन दिए जाएं और हर विभाग में स्टाफ नर्स और टेक्नीशियन की जरूरत के हिसाब से पूर्ति की जाए.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित

सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवा को आकर्षक बनाने के लिए- सुपर स्पेशलिटी में कार्यरत और नए ज्वाइन करने वाले चिकित्सकों के लिए आदर्श सेवा भर्ती नियम में जो कुछ लाभ चिकित्सकों को देने के लिये कहा गया है. उसका पूरी तरह से  पालन करवाया जाए. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और मरीजों के लिए दवाईयों और इंप्लांट की व्यवस्था की जाए. जिससे अधिक से अधिक कार्य किया जा सके और अधिक से अधिक मरीजों को सुविधा का लाभ मिल सकें.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. गैस्ट्रोलॉजी विभाग की स्थापना भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में की जाए और एक सी.टी. और एम.आर.आई. मशीन की स्थापना भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की जाए जिससे यहां आने वाले बी.पी.एल. कार्ड धारियों के लिए निःशुल्क सेवा मिल सके.

ये भी पढ़ें अवैध खनन करने वालों के हौसले तो देखिए! नाव लगा कर रह थे खनन, प्रशासन और खनिज विभाग ने की कार्रवाई

संजीवनी क्लीनिक के निर्माण तथा संचालन की मांग की

महापौर ने शहर के सभी 79 वार्डो में संजीवनी क्लीनिक का निर्माण तथा संचालन के लिए भी उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से मांग की. 38 स्थानों पर संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. वहां पर पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ के अलावा अन्य जांच आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए भी आग्रह भी किया. 

ये भी पढ़ें बालाघाट में कोर्ट ने पहली बार सुनाई सजा-ए-मौत, मासूम बच्चियों के साथ रेप और हत्या, जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close