
MP News in Hindi : पांच नवंबर को भोपाल में विंध्य की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. लेकिन खास बात ये है कि इस मंच पर विंध्य के दो बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. दोनों बीजेपी और कांग्रेस से हैं. ये दो दिग्गज नेता हैं, प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और पूर्व नेता प्रतिपक्ष व वर्तमान कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल. इन दोनों दिग्गजों की मौजूगी में ये सम्मान समारोह किया जाएगा.
जानें कौन-कौन से प्रतिभागी होंगे सम्मानित
बता दें, बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट द्वारा बघेलखंड भवन भोपाल में आगामी 5 नवंबर को विंध्य क्षेत्र की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा,जो संघ लोकसेवा आयोग, प्रदेश लोकसेवा आयोग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से चयनित होकर प्रदेश में विभिन्न पदों पर पदस्थ हैं. इसके साथ ही उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में विशेष मुक़ाम हासिल किया है.
खास है, पांच नवंबर की तारीख
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रहेंगे. पूर्व मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष, वर्तमान विधायक अजय सिंह राहुल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. 5 नवंबर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कई बार केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय अर्जुन सिंह का जन्म दिवस भी है.
क्यों हो रहा है आयोजन
आयोजकों का कहना है कि यह एक ऐसा संक्रमण काल का दौर है, जब विद्यार्थियों को पढ़ाई में बहुत मेहनत करनी पड़ रही है और सरकारी नौकरी पाना दिन प्रतिदिन बहुत कठिन होता जा रहा है. ऐसे समय में अच्छे अंकों से पास होना, और फिर नौकरी के लिए चयन होना एक बहुत बड़े गौरव की बात है. इससे विंध्य का नाम रोशन हुआ है.
ये भी होंगे सम्मानित
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए बघेलखंड के निवासी आमंत्रित अधिकारियों में संघ लोकसेवा आयोग से चयनित नौ अधिकारी, मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग से चयनित होने वाले नौ डिप्टी कलेक्टर, दो, उप पुलिस अधीक्षक, जिला कमान्डेंट होमगार्ड, पन्द्रह नायब तहसीलदार,दो असिस्टेंट ट्रेजरी आफिसर, तीन सहायक संचालक स्कूल शिक्षा, पांच सहायक संचालक उद्योग, दो बीडीओ, सत्रह सिविल जज, दसवीं और बारहवीं में मेरिट में आने छात्र और क्रिक्रेट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुने गए पांच खिलाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- MP: दलित महिला सरपंच और पति की घर में घुसकर पिटाई, गांव के ही दबंगों पर लगा आरोप, पुलिस ने लिया ये एक्शन
हो सकते हैं नए राजनीतिक समीकरण
अभी हाल के दिनों में विंध्य के सबसे बड़े कांग्रेस नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर सवालिया निशान उठाए थे. अजय सिंह राहुल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कई बार केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय अर्जुन सिंह के सुपुत्र हैं .वहीं, दूसरी और वर्तमान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला किसी जमाने में कांग्रेस में अजय सिंह राहुल के साथ काम कर चुके हैं. ऐसे में विंध्य के दो बड़े नेता वह भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के शीर्ष नेता का भोपाल में मिलना, क्या नए राजनीतिक समीकरण को जन्म दे सकता है, यह भी एक बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ में दस हाथियों की मौत के मामले पर सरकार का बड़ा एक्शन, इतने अधिकारी हो गए निलंबित