
Madhya Pradesh News: सीधी प्रवास पर आए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर लोगों में बहुत उत्साह दिख रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा कार्यालय का आज शुभारंभ किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है. किसान मजदूर व हर वर्ग के लिए कार्य किया है और हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है.
विंध्य क्षेत्र में पिछली बार मंत्री ना बनाए जाने पर थी नाराजगी
उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछा कि विंध्य क्षेत्र में पिछली बार मंत्री ना बनाए जाने को लेकर नाराजगी थी. इस बार आपको डिप्टी सीएम बनाए जाने का कितना लाभ मिलेगा? इसके जवाब मे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब नाराजगी थी तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. इस बार तो नाराजगी नहीं है तो आप अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या स्थिति होगी.
'रीति पाठक के चुनाव लड़कर विधायक बनने के बाद अब लोकसभा मे पुनः चुनाव लड़ाया जाएगा या कोई दूसरा प्रत्याशी होगा' इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा में कमल का चिन्ह ही प्रत्याशी होता है. जो भी प्रत्याशी होगा, उसे सब मिलकर जिताने का कार्य करेंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.
ये भी पढ़ें Panna News: BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया
राधा सिंह को बनाया गया है आदिवासी कोटे से मंत्री
जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी का फोकस आदिवासियों पर रहता है. आप ब्राह्मण कोटे से हैं और आपको उपमुख्यमंत्री बनाया गया है ऐसे में विंध्य क्षेत्र एवं ब्राह्मण समाज का कितना सहयोग लोकसभा चुनाव में मिलेगा? इस पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र से राधा सिंह को आदिवासी कोटे से मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढे़ं इलाज के लिए लाई गई अस्पताल, चकमा देकर हुई फरार, आरोपी महिला पर सौतेली बेटी की हत्या का आरोप