विज्ञापन

Satna News : चित्रकूट में नेपाली महिला श्रद्धालु की मौत, सीढ़ियां चढ़ने के दौरान आया था चक्कर

Death of Nepali female devotee : एमपी के चित्रकूट में एक नेपाली महिला श्रद्धालु की मौत के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल महिला सीढ़ियां चढ़ रही थी, तभी वो अचानक से गश्त खाकर गिर जाती है और बेहोश हो जाती है. 

Satna News : चित्रकूट में नेपाली महिला श्रद्धालु की मौत, सीढ़ियां चढ़ने के दौरान आया था चक्कर

Satna News :  भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भी आकर्षित कर रहा है. भगवान के दर्शन के लिए पड़ोसी देश नेपाल से पहुंची एक महिला श्रद्धालु की अचानक मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि महिला श्रद्धालु चित्रकूट के हनुमान धारा धार्मिक स्थल में दर्शन के लिए गई हुई थी. अचानक वह गश्त खाकर गिर गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.  जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. 

नेपाल दूतावास को दी गई जानकारी

जानकारी के मुताबिक महिला श्रद्धालु की पहचान संजोतिया देवी पति स्वीतगांगों 50 साल निवासी गढ़ी महल जिला बारा नेपाल के तौर पर की गई है. महिला के पास से मिले कुछ दस्तावेजों और साथ में सहयोगी के आधार पर यह पहचान की गई है. इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा नेपाल दूतावास को सूचना देकर मृतिका के शव को सुरक्षित नेपाल को हैंडओवर की प्रक्रिया कर रही है.

हार्ट अटैक से मौत की चर्चा

बताया जाता है कि हनुमान धारा में जब महिला अचानक बेहोश होकर गिरी, तब वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया. उसकी मदद के लिए एंबुलेंस बुलवाई. आनन- फानन में महिला को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर का वह कुख्यात अफसर, जिसके नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जहां हुई पोस्टिंग वहां किया अपराध

सीढ़ियों से दर्शन के लिए जा रही थी महिला

स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल से श्रद्धालुओं की एक बस चित्रकूट दर्शन के लिए पहुंची थी. सभी श्रद्धालु एक साथ सीढ़ियों से हनुमान धारा में दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान 50 वर्षीय महिला को हार्ट अटैक आया और वह सीढ़ियों पर ही गिर गई. जैसे उसे एम्बुलेंस में चित्रकूट जानकी कुंड अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने देखने के साथ ही मृत घोषित कर दिया. पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें- सीएम मोहन के कार्यक्रम में किसी ने नहीं दिया भाव, तो कूनो नेशनल पार्क प्रबंधक पर फूटा सासंद का गुस्सा, जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close