
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: कांटे की टक्कर के बीच दिल्ली ने एक विकेट से जीत दर्ज कर ली है. आखिर तक टिके रहे आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर जीत दिलाई. लखनऊ सुपर जांयट्स से मिले 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आशुतोष ने मैच जिताऊ पारी खेली. दरअसल, चेज कर रही दिल्ली कैपीटल्स के विकेट गिरते रहे. फिर सातवें नंबर पर आए आशुतोष ने ताबड़तोड़ पारी खेली.
आखिरी ओवर में चाहिए थे छह रन, बचा था एक विकेट
आखिरी ओवर में जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को छह रन चाहिए थे और एक विकेट बचा था. एक ओर क्रीज पर आशुतोष खड़े थे तो दूसरी ओर मोहित शर्मा थे. दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर देने वाले मैच में हर बॉल पर जीत का पलड़ा कभी दिल्ली की ओर तो कभी लखनऊ की ओर झुक रहा था. आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का मारकर आशुतोष ने दिल्ली को जीत दिला दी.
दिल्ली के कभी 66 पर थे छह विकेट, मैच विनर बने आशुतोष
दिल्ली कैपिटल्स के जल्दी-जल्दी विकेट गिर गए थे. दिल्ली के कभी 66 रन पर छह विकेट थे. सातवें विकटे पर आशुतोष दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने उतरे. अपनी पारी के दौरान आशुतोष ने पांच चौके, पांच छक्के लगाए और 212 के स्ट्राइक रेट से 31 गेदों में 66 रन बनाए. दिल्ली के लिए फाफ डू प्लेसिस ने 29 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 22, ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 और विप्रज निगम ने 39 रन बनाए.
लखनऊ ने दिया 210 रनों का लक्ष्य
मिचेल मार्श ने 72 रन और निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए 75 रनों की पारी खेली. वहीं, डेविड मिलर ने 27 रन बनाए. बाकी खिलाड़ी लखनऊ के लिए कुछ खास नहीं कर सके. लखनऊ ने आईपीएल के सीजन के चौथे मैच में 209 रन बनाए थे.