
MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिला के ग्राम उजनेठी के खेत में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान ग्राम डिलौना निवासी राजा लोधी के रूप में हुई है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसी दिन सुबह थाने में दर्ज कराई गई थी. सूचना मिलते ही बंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए साक्ष्य एकत्र किए. परिजनों की मांग पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल के पास से पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में सेल्फास की गोलियां भी बरामद हुईं.
परिजनों ने लगाया आरोप
इधर, युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि राजा लोधी की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें :- Death Highway: खतरे से खाली नहीं भिंड से ग्वालियर जाना, हाईवे पर आए दिन हो रही मौतें!
भारी पुलिस बल रहा मौजूद
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी शिखा सोनी, तहसीलदार महेंद्र चौहान, बंडा थाना प्रभारी जेपी ठाकुर, बहरोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, बिनैका थाना प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा, बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. पुलिस के समझाइश और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद आखिरकार जाम खोला गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack: 'सख्ती से लागू होंगे गृह मंत्रालय के नियम', पहलगाम हमले के बाद सीएम यादव का पुलिस महकमे के साथ समीक्षा बैठक