Madhya Pradesh Firing: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौराहे के पास एक युवक को रहस्यमयी तरीके से गोली लग गई. घटना इतनी अजीब थी कि आसपास मौजूद लोग भी दंग रह गए. घायल युवक का नाम पवन शर्मा है, जो ग्राम बरोदी थाना जिगना का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, पवन शर्मा अपने चाचा दीपक शर्मा के घर आया था. डबरा में धान बेचने के बाद वह राजगढ़ फाटक के पास मलखान सिंह सोलंकी के मकान की छत पर खाना खाने के बाद टहल रहा था, तभी अचानक हवा से एक गोली आई और उसके दाएं हाथ में घुस गई. गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर गया और युवक दर्द से चीखने लगा. शोर सुनकर चाचा समेत अन्य परिवारजन तुरंत मौके पर पहुंचे, इसके बाद घायल पवन को आनन-फानन में दतिया जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: 'तू छोटी जाति का, मेरे साथ...', 'शर्मा' से यारी युवक तो पड़ी भारी, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल, जानें मामला
कहां से आई, किसने चलाई गोली?
फिलहाल, पुलिस के लिए भी यह मामला एक बड़ी पहेली बन गया है. गोली कहां से चली और किसने चलाई, इसका कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है. कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू की है. घायल पवन शर्मा ने बताया कि वह खाना खाने के बाद चाचा के घर की छत पर टहल रहा था, तभी अचानक कुछ उसके हाथ में लगा और खून निकलने लगा.
घटना से लोग परेशान, पुलिस कर रही जांच
इस तरह की फायरिंग की घटनाओं ने इलाके के लोगों को भी परेशान कर दिया है. लोगों का कहना है कि अगर घर की छत पर भी इस तरह आकर गोली लग सकती है तो फिर कैसे सुरक्षित रहा जाए. वहीं, कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें...
मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी
Chhattisgarh News: यहां शेर है... बारनवापारा में टाइगर की दस्तक से बढ़ी हलचल, वन विभाग अलर्ट मोड पर