Fake ID Fraud: सोशल मीडिया के दौरे में साइबर क्रिमिनल रोजाना नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. ताजा मामला दमोह जिले से जुड़ा है, जहां साइबर अपराधियों ने जिला कलेक्टर सुधीर कोचर के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर उनके परीचितों से आर्थिक मदद मांगी है. जैसे ही इसकी जानकारी कलेक्टर चौक भी चौंक गए
ये भी पढ़ें-Murder Mystery Solved: मालिक को मजदूर की बीवी से हुआ प्यार, फिर प्रेमिका के पति को ऐसे रास्ते से हटाया
वियतनाम के कोड का इस्तेमाल कर अपराधियों ने बनाई फर्जी आईडी
दमोह एसपी ऑफिस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज शिकायत में दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है. व्हॉट्सएप पर क्रिएटेड अकाउंट वियतनाम के कोड का इस्तेमाल कर बनाई है. मामले की शिकायत के बाद दमोह पुलिस की साइबर सेल टीम मामले की जांच कर रही है.
दमोह कलेक्टर की किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर नहीं है कोई आईडी
कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, उनकी ई गवर्नेंस की टीम और साइबर टीम ने इस पर काम करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि उनकी किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर कोई आईडी नहीं है.
ये भी पढ़ें-Video Suicide: दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता, सुसाइड से पहले मां को भेजा वीडियो, फिर दे दी जान!
मामले की पड़ताल में जुटी दमोह पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम
गौरतलब है शातिर साइबर अपराधियों ने दमोह कलेक्टर की फेक आईडी वियतनाम कोड से बनाई गई है ताकि अपराधी पकड़ में न आए. दमोह पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम मामले की पड़ताल कर रही है और अपराधियों तक पहुंचने के लिए उनके साइबर ट्रेसेज को खंगाल रही है.