विज्ञापन

कलेक्टर की फेक आईडी बनाकर दोस्तों से मांगी मदद, वियतनाम कोड से बनीं ID की जांच में जुटी पुलिस

Cyber Fraud Case: साइबर अपराधियों ने फेक दस्तावेजों की मदद से दमोह कलेक्टर की व्हॉट्सएप एकाउंट बनाकर उनके दोस्तों को चूना लगाने की जुगत बनाई थी, लेकिन दमोह कलेक्टर ने तुरंत मामले की शिकायत दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी कर दी, जिससे साइबर संकट से बच गए.

कलेक्टर की फेक आईडी बनाकर दोस्तों से मांगी मदद, वियतनाम कोड से बनीं ID की जांच में जुटी पुलिस
CYBER CRIMINAL MAD DAMOH COLLECTOR WHATSAPP ID WITH THE HELP OF,VIETNAM CODE ID

Fake ID Fraud: सोशल मीडिया के दौरे में साइबर क्रिमिनल रोजाना नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. ताजा मामला दमोह जिले से जुड़ा है, जहां साइबर अपराधियों ने जिला कलेक्टर सुधीर कोचर के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर उनके परीचितों से आर्थिक मदद मांगी है. जैसे ही इसकी जानकारी कलेक्टर चौक भी चौंक गए

साइबर अपराधियों ने फेक दस्तावेजों की मदद से दमोह कलेक्टर की व्हॉट्सएप एकाउंट बनाकर उनके दोस्तों को चूना लगाने की जुगत बनाई थी, लेकिन दमोह कलेक्टर ने तुरंत मामले की शिकायत दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी कर दी, जिससे साइबर संकट से बच गए.

ये भी पढ़ें-Murder Mystery Solved: मालिक को मजदूर की बीवी से हुआ प्यार, फिर प्रेमिका के पति को ऐसे रास्ते से हटाया

वियतनाम के कोड का इस्तेमाल कर अपराधियों ने बनाई फर्जी आईडी

दमोह एसपी ऑफिस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज शिकायत में दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने तुरंत  कार्रवाई की मांग की है. व्हॉट्सएप पर क्रिएटेड अकाउंट वियतनाम के कोड का इस्तेमाल कर बनाई है. मामले की शिकायत के बाद दमोह पुलिस की साइबर सेल टीम मामले की जांच कर रही है.

दमोह कलेक्टर की किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर नहीं है कोई आईडी

कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, उनकी ई गवर्नेंस की टीम और साइबर टीम ने इस पर काम करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि उनकी किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर कोई आईडी नहीं है.

ये भी पढ़ें-Video Suicide: दहेज की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता, सुसाइड से पहले मां को भेजा वीडियो, फिर दे दी जान!

दमोह कलेक्टर ने लोगों से फर्जी व्हॉट्सएप एकाउंट पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन न करे, किसी भी प्रकार से संबंधित व्यक्ति से बात ना करें और ना ही बहकावे में आए, क्योंकि यह साइबर फ्रॉड की चाल हो सकती है.

मामले की पड़ताल में जुटी दमोह पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम

गौरतलब है शातिर साइबर अपराधियों ने दमोह कलेक्टर की फेक आईडी वियतनाम कोड से बनाई गई है ताकि अपराधी पकड़ में न आए. दमोह पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम मामले की पड़ताल कर रही है और अपराधियों तक पहुंचने के लिए उनके साइबर ट्रेसेज को खंगाल रही है. 

ये भी पढ़ें-Penthouse Death: करोड़ों के घर में दम घुटने से नामी कार शोरूम मालिक की मौत, ‘अखंड ज्योति' के दीपक से पेंटहाउस में फैली आग!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close