विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 18, 2023

दमोह : रिश्वत लेते हुए बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

दामोह में रिटायर्ड शिक्षक ने रिश्वत मांगने वाले बाबू की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की और इसके बाद इस बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Read Time: 2 min
दमोह : रिश्वत लेते हुए बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
इसी कार्यलय में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था बाबू
दामोह:

मध्य प्रदेश में घूसखोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. दामोह से लोकायुक्त पुलिस, सागर ने एक बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. ये रिश्वतखोर बाबू एक रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत ले रहा था. मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के आंकड़े बड़े ही चौंकाने वाले हैं. यहां इस तरह के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसी भ्रष्टाचार को  लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरती रही है. 

पूरा मामला ये है कि एक रिटायर्ड शिक्षक की पेंशन तैयार करने के लिए बाबू ने इनसे पैसे की मांग की. शिक्षक को ये बात बुरी लगी और उसने इस रिश्वतखोर बाबू को सबक सिखाने की ठान ली. शिक्षक ने पहले लोकायुक्त को इसकी सूचना दी इसके बाद वो रिश्वत मांगने वाले बाबू अभिषेक जैन को 5 हजार की रिश्वत भी दे दी. इसके बाद इस रिश्वतखोर बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत लेने वाले बाबू के लोकायुक्त पुलिस को देखकर होश उड़ गए लेकिन अब क्या ही हो सकता था. जैसी करनी वैसी भरनी.

ltlrpc2


मध्य प्रदेश में इस तरह के मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं, लेकिन अगर इस शिक्षक की तरह ही हर कोई हिम्मत दिखायेगा तो रिश्वतखोर, रिश्वत लेने से पहले सौ बार सोचेंगे. अधिकतर मामलों में सरकारी अधिकारी कागजी कार्यवाही को इतना कठिन बना देते है जिससे परेशान होकर आदमी सामने से ही रिश्वत की पेशकश कर देता है. इस तरह की कार्यवाही अधिक होने की जरूरत है. पुलिस के साथ साथ लोकायुक्त पुलिस या इस तरह की जांच एजेंसियों को पूरी तरह से सक्रिय होना होगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close