विज्ञापन

Doctor Death: जेल में 15 दिनों से नहाया नहीं चर्चित फर्जी सर्जन यादव, जेल अधीक्षक ने ट्रांसफर के लिए लिखा पत्र

फर्जी सर्जन बनकर 7 मरीजों को मारने का आरोपी डाक्टर डेथ नरेंद्र विक्रमादित्य दमोह जिला जेल में बंद है. जेल में अपनी कारगुजारियों से डाक्टर डेथ दमोह जेल अधीक्षक की नाक में दमकर रखा है. उसने न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल का माहौल खराब कर रखा है.

Doctor Death: जेल में 15 दिनों से नहाया नहीं चर्चित फर्जी सर्जन यादव, जेल अधीक्षक ने ट्रांसफर के लिए लिखा पत्र
Fake surgeon not bathed for 15 days in Dahoh jail

Doctor Death Narendra Vikramaditya Yadav: फर्जी दस्तावेजों के जरिए मिशन अस्पताल में सर्जरी कर 7 मरीजों को मारने वाला फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन. जॉन कैम दमोह जिला जेल में बंद है, लेकिन जेल में भी उसने जेल कर्मचारियों का बुरा हाल कर रखा है. अपनी करतूतों से मिशन अस्पताल में ताला डलवा चुके डाक्टर डेथ ने पिछले 15 दिनों से जेल में नहाया नहीं, जिससे लाचार होकर जेल अधीक्षक को पत्र लिखना पड़ा है. 

फर्जी सर्जन बनकर 7 मरीजों को मारने का आरोपी डाक्टर डेथ नरेंद्र विक्रमादित्य दमोह जिला जेल में बंद है. जेल में अपनी कारगुजारियों से डाक्टर डेथ दमोह जेल अधीक्षक की नाक में दमकर रखा है. उसने न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल का माहौल खराब कर रखा है.

Kachcha Chittha: भोपाल कॉलेज रेप और ब्लैकमेल कांड के सातों दरिंदों की कुंडली, जानिए कैसे चंगुल में फंसी छात्राएं?

15 दिनों में जेल में एक बार भी नहाया नहीं फर्जी डिग्री वाला डाक्टर नरेंद्र यादव

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 15 दिनों से दमोह जिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद फर्जी डाक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव एक ही जोड़ी काले कपड़ों में है. इतना ही नहीं, उसने पिछले 15 दिनों में एक बार भी नहाया नहीं है, जिससे जेल का माहौल बिगड़ रहा है. इस संबंध में जेल अधीक्षक ने पत्र तक लिखना पड़ा है. 

जेल अधीक्षक ने फर्जी डाक्टर के स्थानांतरण के लिए न्यायालय को लिखा पत्र

दमोह जिला जेल अधीक्षक ने न्यायालय को लिखे पत्र में कोर्ट से गुजारिश की है कि आरोपी डाक्टर को दमोह जेल की जगह किसी केंद्रीय कारागार स्थानांतरित कर दिया जाए, क्योंकि दमोह जिले में फर्जी सर्जन अपनी दैनिक क्रियाएं भी समय पर नहीं करता हैं और सह कैदियों को भड़काने और बरगलाने का काम करता है.

'दो अलग-अलग जगह 4 युवकों ने मेरे साथ गैंगरेप किया' नाबालिग के बयान से मची खलबली, होटल से बरामद हुई थी पीड़िता

Latest and Breaking News on NDTV

Bhopal Rape, Blackmail & Love Jihad Case: दुष्कर्म पीड़ित छात्राओं का वीडियो बनाने वाला आरोपी नबील गिरफ्तार, दूसरा अभी भी फरार

नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने 18 सालों में 15 सर्जरी किया, जिसमें 7 मरीज मारे गए

दमोह के मिशन अस्पताल में खुद को कार्डियोलॉजिस्ट बताकर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने 18 सालों में 15 ऐसी सर्जरी करने का आरोप है  जिनमें से सात मरीजों की मौत हो गई. चौंकाने वाली बात तो ये है कि इसी डॉक्टर ने साल 2006 में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का भी ऑपरेशन किया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

महिला डॉक्टर के नाम पर है नरेद्र विक्रमादित्य यादव की MBBS का रजिस्ट्रेशन

मेडिकल काउंसिल के रिकॉर्ड बताते हैं कि फर्जी सर्जन नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की घोषित MBBS की डिग्री का रजिस्ट्रेशन एक महिला डॉक्टर के नाम पर है और बाकी डिग्रियों का कोई प्रमाण नहीं. Andhra Pradesh Medical Council का रिकॉर्ड भी संदिग्ध है. दमोह के SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक उसकी सभी डिग्री नकली लग रही है.  

पड़ताल में सामने आया कि मिशन अस्पताल नरेंद्र विक्रमादित्य यादव का पहला मिशन नहीं था. अगस्त 2006 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का ऑपरेशन भी इसी फर्जी डॉक्टर ने किया था. उस ऑपरेशन के बाद 8 मरीजों की मौत हुई थी. तब भी जांच में यह सामने आया कि उसके पास सिर्फ एक एमबीबीएस डिग्री है

NSS कैंप में नमाज पढ़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

2006 में पता चल गया था नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की फर्जी डिग्री का राज

एनडीटीवी की पड़ताल में सामने आया कि मिशन अस्पताल नरेंद्र विक्रमादित्य यादव का पहला मिशन नहीं था. अगस्त 2006 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का ऑपरेशन भी इसी फर्जी डॉक्टर ने किया था. उस ऑपरेशन के बाद 8 मरीजों की मौत हुई थी. तब भी जांच में यह सामने आया कि उसके पास सिर्फ एक एमबीबीएस डिग्री है

ये भी पढ़ें-Indian Mother-Pakistani Father: 'पाकिस्तानी बहू समरीन की अपील, पति दुबई में हैं, बच्चों को अकेले पाकिस्तान कैसे भेजूं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close