
Indore Additional Collector Rinkesh Singh Bash Accident: इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश सिंह बैश सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. रिंकेश सिंह अपने परिवार के साथ बदरवास से खोखर गांव में कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सभी घायलों को गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर थी, जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. यह घटना शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र की है.
कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे अपर कलेक्टर रिंकेश सिंह
अपर कलेक्टर रिंकेश सिंह बैश राखी के त्योहार पर अपने गांव बदरवास आए थे और इसी मौके पर कलश यात्रा में शामिल होने के लिए खोखर गांव जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी में परिवार के 7 लोग सवार थे.
गाय को बचाने में अपर कलेक्ट की गाड़ी पलटी
जानकारी के मुताबिक, गाय को बचाने के दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार रिंकेश सिंह बैश समेत 7 लोग घायल हो गए, जिसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है. वहीं बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
गुना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ व्ही एस रघुवंशी ने बताया कि एक बच्चा वेद बैश की हालत गंभीर होने के कारण उसकी मां के साथ ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. यहां 5 लोग भर्ती हैं. सभी की हालत में सुधार है.