
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) शहर के बीचों बीच हाक गंज बरांडा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास बना 100 साल पुराना बरांडा स्ट्रेक्चर भरभराकर गिर गया, जिसमें जेसीबी मशीन सहित कुछ लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है. ये घटना रात साढ़े दस बजे की है. सूचना मिलते ही नगर पालिका पुलिस सहित एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीईओ, एसपी सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है.
NDRF टीम की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस अधीक्षक एस के सोमवंशी ने कहा कि घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी रहेगा. लाइट चालू कराने की व्यवस्था की जा रही है. आसपास की बिल्डिंग में रहने वालों से गुजारिश की जा रही है. अगर उनकी बिल्डिंग में क्षति की संभावना हो तो तुरंत उसे खाली कर दें. हर संभव व्यवस्था की जा रही है. अगर कोई भी दुर्भाग्य से दबा होगा तो उसे सकुशल निकाला जाएगा.
इधर, इलाके के पार्षद कपिल सोनी ने निर्माण करा रहे स्वप्निल बजाज पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़े: CSK या RCB: कैसे क्वालीफाई कर पाएगी टीम, जानिए टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण?