विज्ञापन

डिजिटल अरेस्ट और फ्रॉड से नहीं घबराएं, अब आपकी सहायता के लिए यहां 14 थानों में खोले गए साइबर हेल्प डेस्क

Cyber ​​Help Desk Started : डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामले समाज के लिए चिंता का विषय हैं. इन मामलों में कमी लाने के लिए एमपी के खंडवा में 14 थानों में साइबर हेल्प डेस्क की शुरूआत की गई है. 

डिजिटल अरेस्ट और फ्रॉड से नहीं घबराएं, अब आपकी सहायता के लिए यहां 14 थानों में खोले गए साइबर हेल्प डेस्क
डिजिटल अरेस्ट और फ्रॉड से नहीं घबराएं, अब आपकी सहायता के लिए यहां 14 थानों में खोले गए साइबर हेल्प डेस्क

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश सहित देश भर में इन दिनों मोबाइल और इंटरनेट के जरिए होने वाले साइबर फ्रॉड की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. कभी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर, या कभी किसी और तरह से आम लोगों को साइबर अपराधी अपना शिकार बना रहे हैं. इसको लेकर आम लोगों को सतर्क करने और ऐसे मामलों में उनकी सहायता करने के उद्देश्य से प्रदेश के खंडवा जिले के सभी 14 थानों में बुधवार से साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई. इसको लेकर खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने शहर के प्रमुख थाना सिटी कोतवाली में जिले की मुख्य साइबर डेस्क से इसकी शुरुआत की. यही नहीं, खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने पहले तो इस साइबर हेल्पलाइन के नंबर पर कॉल करके खुद ही चेक किया.

ऐसे संदेशों को स्वीकार न करें

साइबर अपराधों में किस तरह से शिकायत लिखी जा रही हैं, उसके बाद उन्होंने इसे कंप्यूटर पर बैठकर परखा भी. वहीं, इस दौरान एसपी ने आम लोगों से अपील भी की है कि, वे कंप्यूटर या मोबाइल में आने वाली किसी भी तरह की लिंक, फर्जी कॉल या अन्य तरह के प्रलोभन देने वाले संदेशों को स्वीकार नहीं करें. इसके साथ ही उनके साथ होने वाली इस तरह की कोई भी धोखाधड़ी होने पर उसकी शिकायत तुरंत साइबर डेस्क पर आकर करें.

ठगी से हो सकेगा बचाव

खंडवा जिले में इन दिनों मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिए लगातार बढ़ रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिले के सभी 14 थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई. इस हेल्पडेस्क का मकसद यह है कि अब पीड़ित लोग साइबर धोखाधड़ी या ठगी की शिकायत अपने नजदीकी किसी भी थाने में कर सकतें है. इसके लिए साइबर थाना जाने की जरूरत नहीं होगी. इस हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी पुलिस कर्मचारियों को दी गई.

ये भी पढ़ें- एमपी में SK Finance में चोरी का खुलासा, ऑपरेशन हवालात की फांस में फंस गए चार आरोपी

ठगी के बाद लाखों रुपये की राशि पुलिस ने दिलाया वापस

वहीं, इस हेल्पडेस्क की शुरुआत के समय खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, खंडवा में वर्ष 2024 में 512 से ज्यादा साइबर ठगी की शिकायत आई थीं. इसमें जिन लोगों के पैसे गए थे, उसे हमने बड़ी मात्रा में होल्ड करवाया. इस दौरान छह लाख रुपये से ज्यादा की रकम वापस भी दिलाई गई. आजकल इसमें कुछ नए तारीकों से भी अपराध हो रहे हैं, जिसके लिए पुलिस ने अलग से ही साइबर डेस्क की शुरुआत की है, जिससे अब लोगों को बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर अपराधों से संबंधित जानकारियां भी शेयर की हैं.

ये भी पढ़ें- Guru Ghasidas Jayanti: सीएम साय ने सतनामी समाज के लिए किया बड़ा ऐलान, अब इस कीमत पर मिलेगी जमीन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close