विज्ञापन

एमपी में SK Finance में चोरी का खुलासा, ऑपरेशन हवालात की फांस में फंस गए चार आरोपी

MP Crime : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने ऑपरेशन हवालात के तहत चोरी के एक मामले में बड़ा खुलासा किया है. सेंधवा पुलिस ने SK Finance में चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एमपी में SK Finance में चोरी का खुलासा, ऑपरेशन हवालात की फांस में फंस गए चार आरोपी
एमपी में SK Finance में चोरी का खुलासा, ऑपरेशन हवालात की फांस में फंस गए चार आरोपी

MP News : पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन हवालात काफी खास है. इस ऑपरेशन के तहत सेंधवा पुलिस ने शहर की SK Finance कंपनी में हुए चोरी के प्रयास का खुलासा कर दिया. मात्र 10 दिनों में सायबर सेल और थाना सेंधवा शहर की संयुक्त टीम ने मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि चोरी का मास्टरमाइंड SK Finance में ही कार्यरत कर्मचारी, बादल आमकरे है, जिसने अपने भाई रोहित आमकरे, दोस्त शेखर चितावले और जीजा महेन्द्र सोलंकी के साथ मिलकर 24 लाख रुपये चोरी करने की योजना बनाई थी.

मास्टरमाइंड दे ये जानकारी

आरोपियों ने कंपनी की तिजोरी को कटर मशीन और औजारों से तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की प्रभावी गश्त के चलते वे चोरी को अंजाम देने में नाकाम रहे और मौके से भाग गए. पूछताछ के दौरान मास्टरमाइंड बादल आमकरे ने बताया कि कंपनी में 5 दिसंबर को कैश कलेक्शन के चलते बड़ी रकम जमा थी, जिसे चुराने के लिए उसने अपने मिस्त्री दोस्त शेखर चितावले को शामिल किया.

ये भी पढ़ें- Murder : प्रेम संबंध के शक ने बना दिया महिला को कातिल, युवतियों पर चाकू से किया हमला, एक की मौत

70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की हुई जांच

थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में, सायबर सेल और सेंधवा पुलिस की टीम ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लेकर आरोपियों की पहचान की. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें- पंजाब टेरर कॉन्सपिरेसी केस में बड़ा एक्शन, NIA की चार्जशीट में MP के इस शख्स का भी नाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close