विज्ञापन

बिना कोई OTP 10 लाख की ठगी, OTT प्लेटफॉर्म पर मूवी देख साइबर फ्रॉड बना युवक

MP News: उज्जैन में साइबर सेल ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने दर्जनों लोगों से उनके क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी के 10 लाख रुपये ठग लिए. आरोपी ने ई-केवायसी प्रक्रिया के दौरान कार्ड की जानकारी लेकर ठगी की.

बिना कोई OTP 10 लाख की ठगी, OTT प्लेटफॉर्म पर मूवी देख साइबर फ्रॉड बना युवक

MP Cyber Fraud:  मध्यप्रदेश के उज्जैन में राज्य साइबर सेल ने शुक्रवार को ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने दर्जनों लोगों से उनके पास बिना ओटीपी आए 10 लाख रुपये ठग लिए. 

खास बात ये है कि किसी भी फरियादी के पास ना ओटीपी आया और ना कोई ऐप इंस्टाल किया. इसके बाद भी आरोपी ने सभी के क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए की ठगी कर दी. उन्होंने इस तरह से ठगी करना OTT पर क्राइम मूवी देखकर सीखा है.

राज्य सायबर सेल की पुलिस अधीक्षक सव्यसांची सर्राफ ने बताया कि बजाज फिनसर्व के अधिकारी सौरभ धाकड़ ने  आवेदन दिया था कि उनके कार्यालय में आरबीएल केडिट कार्ड धारकों द्वारा उनकी बिना किसी जानकारी के कार्ड से अवैध ट्रांजेक्शन होने के संबंध में लगातार शिकायतें की जा रही हैं. कार्ड धारकों के पास न कोई कॉल आया न उन्होंने किसी को वन टाइम पासवर्ड बताया और कोई रिमोट एप्लिकेशन भी इंस्टाल नहीं किया जा रहा है. शिकायत पर राज्य सायबर सेल ने जांच की तो बजाज आरबीएल केडिट कार्ड की केवायसी करने वाला कर्मचारी यांशु शर्मा निवासी शास्त्री नगर की भूमिका संदेहास्पद मिली.

ऐसे बनाया कार्ड धारकों को शिकार 

इस जानकारी पर आरोपी यांशु को इन्दौर रोड स्थित त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी में गिरफ्तार किया. उसने कबूला कि केडिट कार्ड से बैंक खाते में राशि प्राप्त करने का पेमेंट ऑप्शन लोगों को पता नहीं होने से ठगी करना आसान था. ई-केवायसी प्रकिया के दौरान कार्ड एक्टिव करने के लिए लोग कार्ड के साथ अपना मोबाइल फोन भी देते थे. इस दौरान केडिट कार्ड का नम्बर, सीवीवी, एक्सपायरी डेट, वन टाइम पासवर्ड ले लेता था. कार्ड धारको को इस बात का पता ही नहीं चलता था. इसके बाद  कार्ड की लिमिट अनुसार राशि निकाल लेता था.  

मजदूर से लेकर अधिकारी तक से हुई ठगी

आरोपी यांशु ठगी गयी राशि अपने दोस्तो, रिश्तेदार के बैंक खातों में जमा करवाता था. उसने एएसआईं, बीज निगम के अधिकारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के इंस्ट्रक्टर, हॉस्पिटल के कर्मचारी, हाटकेश्वर विहार कालोनी के किराना दुकान संचालक, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, शासकीय कन्या महाविद्यालय की कर्मचारी, दुकानदार, ईंट भटटे पर काम करने वाले मजदूर, ड्राइवर व मजदूरी करने वाले आदि के कार्ड से अगस्त 2023 से दिसम्बर 2023 के मध्य 10 लाख रुपये निकाल लिए थे. 

ऐसे रहें सतर्क 

> अपना एटीएम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड) व मोबाइल फोन किसी को नहीं दें
> फर्जी कॉलर पर विश्वास नहीं करें और न किसी प्रकार के केस में गिरफ्तारी के भय से राशि जमा करें
> निवेश पर निश्चित लाभ प्रदान करने के झांसे में कभी न आएं
> केवल विश्वसनीय ट्रेडिंग प्लेटफार्म व अपने परिचित फाइनेंशियल एडवाईजर से ही सम्पर्क कर निवेश करें
> रिमोट ऐप जैसे टीम व्यूवर, एनीडेस्क, क्विक सर्पोट किसी के कहने पर इंस्टाल नहीं करें
> फोन कॉल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन नहीं करें
> अपनी निजी जानकारी सोशल मिडिया पर पोस्ट नहीं करें
> आनलाइन पार्टटाइम जॉब, ऑनलाइन टास्क व फर्जी शेयर मार्केट ऐप से सतर्क रहें व किसी बैंक खाते में रुपये जमा नहीं करें

यह भी पढ़ें : Road Accident: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों का वाहन पलटने से 4 की मौत! CM ने दी आर्थिक मदद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close