विज्ञापन

धार में किसानों का फसल हो रहा लगातार बर्बाद, कलेक्टर और डीडीए एग्रीकल्चर को सौंपा आवेदन

Dhar Farmers Problem: धार में किसानों की फसल एक खास तरह के लाइट के कारण बर्बाद हो रही है. इससे परेशान होकर किसानों ने जिला कलेक्टर और डीडीए एग्रीकल्चर के पास ज्ञापन सौंपा है.

धार में किसानों का फसल हो रहा लगातार बर्बाद, कलेक्टर और डीडीए एग्रीकल्चर को सौंपा आवेदन
धार में किसानों की फसल हो रही खराब

Dhar News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के बदनावर तहसील के इंद्रावल और पान्दा गांव के किसानों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कलेक्टर ओर डीडीए धार को आवेदन सौंपा है. किसानों का कहना है कि IHB लिमिटेड द्वारा लगाए गए हाई मास्क फ्लड लाइट्स की वजह से उनकी फसलें लगातार बर्बाद हो रही हैं. किसानों ने बताया कि कंपनी ने कांडला-गोरखपुर गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के तहत पंप स्टेशन पीएस-1 पर करीब 150 फीट ऊंचे पोल लगाए हैं, जिन पर तेज रोशनी वाले हैलोजन लाइट्स लगी हुई हैं. इन लाइट्स की रेंज एक किलोमीटर तक फैलती है, जिससे लगभग 130 बीघा उपजाऊ कृषि भूमि प्रभावित हो रही है.

किसानों की फसल लाइट के कारण हो रही बर्बाद

किसानों की फसल लाइट के कारण हो रही बर्बाद

किसानों का बड़ा आरोप

किसानों का आरोप है कि सोयाबीन जैसी खरीफ फसलों से लेकर रबी की गेहूं और चना की फसलें तक बर्बाद हो चुकी हैं. उनका कहना है कि पौधे तो बड़े हो जाते हैं, लेकिन फूल और फल नहीं आते, जिससे उत्पादन में भारी गिरावट आई है. एक किसान ने बताया कि पहले जहां एक बीघे से 15–18 क्विंटल गेहूं मिलता था, वहीं अब केवल 5–6 क्विंटल ही उपज हो रही है.

ये भी पढ़ें :- अगले हफ्ते फाइल होगी राजा रघुवंशी हत्याकांड में चार्जशीट, मेघालय SIT ने दिए ये बड़े अपडेट्स

कंपनी नहीं ले रही एक्शन

किसानों का कहना है कि कंपनी अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ. अब उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि कंपनी के सभी हाई मास्क फ्लड लाइट्स को बंद करवाया जाए और किसानों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाए. आवेदन में किसानों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उनकी आजीविका पूरी तरह संकट में पड़ जाएगी और वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें :- 'अगर नहीं दिया मुआवजा तो सरकारी संपत्ति को किया जाएगा नीलाम', जिला कोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख, जानें - पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close