विज्ञापन

Sidhi News: साहब! दबंगाें से हो गई हूं परेशान, महिला जनप्रतिनिधि ने ऐसे सुनाया अपना दर्द

Crime News: मध्य प्रदेश में आदिवासियों की आबादी के हिसाब से बड़ा राज्य है. लेकिन इस वर्ग के लाेगों को दबंगों द्वारा दबाया जाता रहा है. हालिया मामला सीधी जिले से आया है. जहां एक आदिवासी महिला सरपंच दबंगों से परेशान होकर जिला पंचायत पहुंची और अपनी व्यथा सीईओ के सामने रख दी. इसके बाद उसे आश्वासन मिला कि पूरी जांच होगी और दोषियों को छाेड़ा नहीं जाएगा.

Sidhi News: साहब! दबंगाें से हो गई हूं परेशान, महिला जनप्रतिनिधि ने ऐसे सुनाया अपना दर्द

Crime Against Tribal Women: सरकार द्वारा भले ही महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. एक ऐसा ही मामला सीधी (Sidhi) जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत कपुरी कोठार गांव का सामने आया है, जहां जनपद सदस्य सीमा पांडे एवं ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) की सरपंच (Sarpanch) रामकली कोल को दबंगों द्वारा तंग किया जा रहा है. विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने एवं अभद्र टिप्पणी से परेशान होकर जनपद सदस्य व पंचायत की सरपंच अन्य लोगों के साथ जिला पंचायत (Jila Panchayat) पहुंचकर सीईओ अंशुमान राज से मुलाकात की और उनको अपनी पीड़ा को सुनायी.

क्या है परेशानी?

जनपद सदस्य सीमा पांडे ने कहा कि कपुरी कोठार के अस्तित्व खो चुके तालाब का जीर्णोद्धार जनपद व ग्राम पंचायत मद की राशि से किया गया है लेकिन यह कार्य कुछ अराजक तत्वों को अच्छा नहीं लग रहा है. तालाब के सौंदर्यीकरण और कायाकल्प का कार्य आकर्षण का केंद्र है. पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे तालाब को देखने दूर-दराज से लोग आते हैं. वहीं कुछ ग्रामीण दबंगई दिखाते हुए विकास कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं.

सरपंच का आरोप- आदिवासी महिला होने के चलते बना रहे हैं दबाव

ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की सरपंच रामकली कोल ने बताया कि ग्राम पंचायत की राशि से विकास कार्य किया जा रहा है. लेकिन आदिवासी महिला होने के नाते मुझे परेशान किया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्व विकास कार्य में बाधा पहुंचाते हैं, गाली-गलौज एवं अभद्र टिप्पणी करते रहते हैं, जिससे परेशान होकर जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात की है. हमने अपनी समस्या के संबंध में अधिकारियों से बात की है.

जिम्मेदारों का क्या कहना है?

जिला पंचायत के नवागत सीईओ अंशुमन राज ने कहा कि ग्राम पंचायत कपूरी कोठार में विकास कार्य में बाधा पहुंचाने एवं महिला जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य व ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी विधिवत जांच कराई जाएगी, विकास कार्य में बाधा पहुंचाने एवं महिला जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी होगी.

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024: पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ है यहां

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024: पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ है यहां

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024: पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ है यहां

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024: पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, मंत्र से आरती तक सब कुछ है यहां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close