MP Crime News : मध्य प्रदेश के उज्जैन, बड़नगर रोड स्थित योगमाया आश्रम में दो दिन पहले हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने इंदौर के दो बदमाशों सहित तीन आरोपियों को पकड़कर 22 लाख का माल बरामद किया है. खास बात यह है कि वारदात के लिए आश्रम की रेकी एक महिला ने की थी. दरअसल उजडस्खेड़ा टोल नाके के पास स्थित योगमाया आश्रम में दिनांक 23-24 नवंबर की रात चोरी की घटना हुई थी, चोर अलमारियों के दरवाजे तोड़े गए. चांदी के जेवरात,सिक्के ले गए. मामले में पुलिस ने खोजबीन की.
22 लाख का माल बरामद
पता चला वारदात इंदौर के महेन्द्र पंवार सर्वहारा नगर,फैजल खान निवासी अजय बाग कॉलोनी ने की थी. दोनों को आश्रम में आने वाली कुसुम उर्फ कलावति उर्फ कल्याणी मुलिक निवासी भामौरी ने आश्रम में रखे माल की जानकारी दी थी. पुलिस ने सोमवार को तीनों को पकड़कर चोरी किया. 22 लाख का माल बरामद कर लिया.
ठिकाने लगाने से पहले धाराएं
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच और साइबर सैल को भी खोजबीन के लिए लगाया था. संदिग्धों के नाम सामने आने पर उन्हें खोज रहे थे. इसी दौरान आरोपी महेन्द्र ओर फैजल को तपोभूमि के पास जेवरात सहित पकड़ा. जांच में पता चला दोनों चुराई सोने की चुड़ी कांट कर बेचने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- Nirmla Sapre: अब बीना विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव? कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे दे सकती हैं इस्तीफा!
हिस्ट्री शीटर बदमाश है आरोपी
एसपी शर्मा ने बताया कि महेन्द्र इंदौर में हत्या, प्राणघातक हमले के चार केस हैं. वहीं, फैजल चोरी, नकबजनी के तीन प्रकरण हैं. दोनों कि दोस्ती इंदौर में जेल में रहने के दौरान हुई थी. आरोपी को पकड़ने में टीआई एनबीएस परिहार,एसआई हेमन्त जादौन, एएसआई चन्द्रभान सिंह चौहान,बलराम, प्रआर सुनिल पाटीदार, मनीष यादव,राजपाल यादव, भूपेन्द्र चौहान, राहुल सिंह कुशवाह आर.राघव गुर्जर, पंकज पाटीदार और विक्रम सिंह की मुख्य भूमिका रही. टीम को 30 हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले के आरोपियों पर कसा शिकंजा, अब 7 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई