![Shivpuri : राह चलते मनचले ने मासूम बच्ची के साथ की अश्लील हरकत, CCTV फुटेज सामने आया शौकिंग मंजर Shivpuri : राह चलते मनचले ने मासूम बच्ची के साथ की अश्लील हरकत, CCTV फुटेज सामने आया शौकिंग मंजर](https://c.ndtvimg.com/2025-02/vukqvgm8_mp-news-_625x300_11_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP News in Hindi : अगर आपके बच्चे बाहर खेल रहे हैं और आप ये सोचकर निश्चित हैं कि वे सुरक्षित हैं तो आपको भी सावधान हो जाना चाहिए. दरअसल, शिवपुरी से एक CCTV फुटेज सामने आया है उसने सबको हैरान करके रख दिया है. CCTV फुटेज में कैद हुई घटना बेहद शर्मनाक घटना सामने है. गली में खेल रही 7 साल की मासूम बच्ची के साथ एक बदमाश ने अश्लील हरकत की. ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची घर से दुकान गई थी और चिप्स का पैकेट लेकर लौट रही थी. तभी गली में घूम रहे एक बदमाश ने उसके साथ शर्मनाक हरकत की. इस घटना के बाद बच्ची के पिता ने CCTV फुटेज के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
CCTV फुटेज में बदमाश का चेहरा साफ नजर आ रहा है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है. मामले में पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
फिलहाल, पुलिस की टीम आरोपी को समाज के सामने बेनकाब करके कानूनी शिकंजे में लेने की कोशिश में जुटी हुई है. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई इस व्यक्ति के बारे में कुछ भी जानता हो तो पुलिस को खबर दें. जानकारी देने वाले शख्स का नाम गुप्त रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार