
बड़वानी शहर में 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रही सड़क को लेकर अब निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों ने नगर पालिका पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ना तो निर्माण की जानकारी दी जा रही है और ना ही पारदर्शिता बरती जा रही है.
बड़वानी नगर पालिका के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों और नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने मोर्चा खोल दिया है. नगर पालिका परिषद के सामने कांग्रेस प्रतिनिधियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की.
3 महीने में भी नहीं दी कोई जानकारी
नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव का आरोप है कि उन्होंने वार्ड नंबर 1 से 24 तक के सभी निर्माण कार्यों की लिखित जानकारी मांगी थी, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बावजूद नगर पालिका ने कोई जवाब नहीं दिया. जाधव ने कहा कि यदि एक जनप्रतिनिधि को जानकारी नहीं दी जा रही है, तो आम जनता को किस हद तक अंधेरे में रखा जा रहा होगा, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
उन्होंने यह भी बताया कि मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई है और चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों के भीतर निर्माण कार्यों की जानकारी और दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराए गए तो कांग्रेस पार्षद उग्र आंदोलन करेंगे.
सड़क में आई दरारें
नेता प्रतिपक्ष राकेश जाधव ने कारंजा से अंजड़ रोड तक बन रही डिवाइडर युक्त सड़क को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है. सड़क पर करीब 80 फीट लंबी दरारें आ चुकी हैं, सड़क एक ओर झुक रही है और गेपिंग लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने दावा किया कि डिवाइडर रोड पर अब तक 100 से अधिक दरारें उभर आई हैं, जो सीधे तौर पर घटिया निर्माण की ओर इशारा करती हैं.
उनका कहना है कि जब अभी ऐसी स्थिति है तो जब भारी वाहन गुजरेंगे तब सड़क की क्या हालत होगी – यह एक बड़ा सवाल है. पार्षदों ने निर्माण कार्य की जांच कर रही एजेंसी की भूमिका पर भी सवाल उठाए और मांग की कि सड़क की गुणवत्ता में सुधार किया जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्षद सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- Cough Syrup Death: एमपी में 20 मासूमों ने गंवाई जान, जहरीली कफ सिरप का फिर एक बच्चा हुआ शिकार