
MP News in Hindi: सायरन बजाती हुईं तेज रफ्तार एंबुलेंस महाराष्ट्र (Maharashtra) से एमपी के लांजी पहुंची. लेकिन, वह मरीज को लें जानें नहीं, बल्कि गौ तस्करी करने पहुंची थीं. पुलिस ने रोका और एंबुलेंस में जब देखा तो होश उड़ गए... मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस में मरीज नहीं बल्कि एक दर्जन गौवंश (Cow Smuggling in Ambulance) पाए गए. यह एंबुलेंस महाराष्ट्र की एक प्रायवेट अस्पताल की थी, जो एमपी से महाराष्ट्र की ओर पशु तस्करी करते हुए पाई गई. लांजी पुलिस ने एक दर्जन मवेशियों (गाय) को तस्करों से मुक्त कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की हैं.

गौवंश की तस्करी का हुआ खुलासा
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया खुलासा
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सीमा पर बसे बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में मरीज को लेने महाराष्ट्र की एंबुलेंस पहुंची जिस पर पुलिस ने गौ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की हैं. पुलिस थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत दुल्हापुर के ग्राम चिचटोला में एक किसान के खेत में खड़ी एंबुलेंस में गौवंश (बैल/गाय) भरे हुए थे. देर रात्रि में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शंका हुई और मौके पर पहुंच गए. तभी पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि खेत में आखिर एंबुलेंस क्या कर रही हैं. एम्बुलेंस में देखा गया की गौवंश भरे हुए हैं. गौ तस्करों के द्वारा एंबुलेंस में क्रूरतापूर्वक भरे गए 12 गौवंशों को एंबुलेंस में पाया गया.
ये भी पढ़ें :- अगर डॉक्टरों की लिखी दवा पूरी नहीं खाई तो फैल सकता है ये जानलेवा फंगस, सिम्स मेडिकल कॉलेज में हुआ बड़ा खुलासा
भाग निकले आरोपी
लांजी थाना प्रभारी बिभेंदु तांडिया ने बताया कि थाना के क़रीब चिचटोला में एक सुनसान जगह पर एंबुलेंस खड़ी थी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से 12 मवेशी को आजाद किया. वहीं, मौके से दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पुलिस ने आरोपीयों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है. जल्द ही इस मामले के आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें :- एक एम्बुलेंस में भर दिए 10-12 मरीज, सवारियों की तरह ठूंस कर ले गए डायग्नोस्टिक सेंटर... वीडियो वायरल