
Cough Syrup Death Case: मध्यप्रदेश के दो और बच्चों की मौत होने से कप सिरप मामले में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. छिंदवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह नेत्री ने बताया कि पांच वर्षीय विशाल की बुधवार शाम को और चार वर्षीय मयंक सूर्यवंशी की देर रात पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले में प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी पर डॉक्टर्स एसोसिएशन का विरोध जारी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अगर आज सोनी को नहीं मिली बेल, तो कल से सड़क पर IMA उतरेगा. कल से पूरे मध्य प्रदेश मैं प्रोटेस्ट की तैयारी में आईएमए है. राहत नहीं मिलने पर पूरे देश में प्रोटेस्ट पर जाने की तैयारी में आईएमए है.
संगठन का क्या कहना है?
सूत्रों के अनुसार आज शाम तक IMA की सभी राज्य इकाई और लोकल इकाई के अध्यक्ष और महासचिव स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखेंगे पत्र, इसमें डॉक्टर की गिरफ्तारी और दवाओं की सही जांच का मुद्दा उठाया जाएगा. संगठन का कहना कि नियमों में बदलाव लाये सरकार IMA पूरा साथ देगा. IMA की देशभर में 32 यूनिट और 1800 ब्रांच है. सभी ब्रांच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखेंगे पत्र. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस मामले में कल ही पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा था. इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी IMA के पदाधिकारी मिलेंगे.
यह भी पढ़ें : Cough Syrup Case: अब तक 22 बच्चों की मौत; BJP ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट में फिर टली सुनवाई, सॉलिसिटर जनरल ने आरक्षण पर मांगा वक्त, अब मिली ये तारीख
यह भी पढ़ें : Dog Bite Case: आवारा कुत्तों का आतंक; यहां 15 लोगों को पागल कुत्ते ने बनाया शिकार, 9 वर्षीय बच्चा एम्स रेफर