
Rewa EOW Team Action: रीवा ईओडब्ल्यू की टीम ने एक बार फिर सतना (Satna) जिले की सोहावल ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोहौला में दस्तक देते हुए रिश्वतखोर रोजगार सहायक को दबोच लिया. सरपंच (Sarpanch) पति से पांच हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए टीम (EOW Team) ने संस्कृत विद्यालय सोहावल के सामने ट्रैप किया. डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में टीम अब सर्किट हाउस में आगे की कार्यवाही कर रही है. 17 दिन के अंदर ट्रैप की यह दूसरी कार्यवाई है. इससे पहले सोहावल में सचिव और इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था.
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक पंकज तिवारी ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था. जिसके बाद सोहौला की सरपंच शकुंतला चौरसिया के पति भगवान दास ने मामले को ईओडब्ल्यू के संज्ञान में लाया. वहीं शुक्रवार की सुबह उसे ट्रैप कर लिया गया.
पाकिस्तान का टूटता तारा - बलूचिस्तान
MP की इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, CM ने चुनाव व जॉब में आरक्षण को लेकर ये कहा
पेशे से किसान है शिकायतकर्ता
भगवान दास चौरसिया निवासी ग्राम पंचायत सोहौला जनपद पंचायत सोहावल के निवासी हैं. उनकी पत्नी सरपंच हैं जबकि वह पेशे से कृषक हैं. ग्राम पंचायत सोहौला में पानी साफ करने के लिए वाटर टैंक एवं 02 नालियां रोजगार गारंटी से बनवाने के लिए रोजगार सहायक से सम्पर्क किया था तब उसने 5,000 रु. की रिश्वत की मांग रहा था. इसी दौरान उप पुलिस अधीक्षक प्रभा किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, निरीक्षक प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरीक्षक (अ) संतोष पाण्डेय, प्रआर पुष्पेन्द्र पटेल, प्रआर कुलभूषण द्विवेदी, आर धनंजय अग्निहोत्री, आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा की टीम ने ट्रैप कर लिया.
यह भी पढ़ें : Jabalpur: बिजली बिल की वसूली करने पहुंचे इंजीनियर से लोगों ने की मारपीट, बंधक बनाने की कोशिश हुई
यह भी पढ़ें : IPL 2025: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच
यह भी पढ़ें : Ustad Bismillah Khan: वाह उस्ताद! शहनाई के जादूगर बिस्मिल्लाह खां की जयंती पर जानिए इनके रोचक किस्से