
Ustad Bismillah Khan Birth Anniversary: भारत के महानतम संगीतकारों में शुमार किए जाने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (Ustad Bismillah Khan) की शुक्रवार 21 मार्च को 109वीं जयंती है. बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 को बिहार के डुमरांव में हुआ था. खान को 2001 में ‘भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था. उनका 21 अगस्त 2006 को निधन हो गया. पहले भारतीय जिन्हें अमेरिका के प्रतिष्ठित लिंकन सेंटर हॉल में शहनाई वादन के लिए आमंत्रित किया गया. भारतीय संगीत जगत के अमूल्य धरोहर बिस्मिल्लाह खान ने शहनाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी.
"भारत रत्न" से अलंकृत, प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान साहब जी की जयंती पर उन्हें कोटि- कोटि नमन। pic.twitter.com/l38QScoqYw
— Dr. Dayashankar Mishra 'Dayalu' (@dayalugurubjp) March 21, 2025
कैसा था जीवन?
भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां बनारस की शान थे. उन्हें शहनाई का जादूगर कहा जाता था. उनकी शहनाई वादन इतनी बेहतरीन और दिल से निकलती थी कि उनकी आवाज सुनने के लिए दुनियाभर से लोग आया करते थे. उस्ताद राष्ट्रपति भवन में कई कलाकारों के साथ जुगलबंदी कर चुके हैं. उन्हें काशी की मूल संस्कृति का सशक्त प्रतिनिधि भी लोग कहते हैं. उनकी शहनाई के सुरों में काशी की संस्कृति और परंपराओं की महक थी. मुहर्रम के मौके पर उनकी शहनाई की दर्द भरी धुन हो या श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भोलेनाथ के प्रति उनकी श्रद्धा, श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती थी.
‘भारत रत्न' से सम्मानित प्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ को उनकी जयंती पर नमन! भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनका योगदान अमिट रहेगा।#UstadBismillahKhan @MinOfCultureGoI @NFAIOfficial @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @PIBHindi @AIRNewsHindi @DDNewsHindi @PIBCulture pic.twitter.com/p5LFcnbEN9
— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (@MIB_Hindi) March 21, 2025
पाकिस्तान का टूटता तारा - बलूचिस्तान
अभिनेता जैकी श्राफ ने भारत रत्न और ‘शहनाई के जादूगर' उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की जयंती पर उन्हें याद किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा कि उस्ताद हमेशा दिलों में रहेंगे. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की शहनाई बजाती एक तस्वीर को शेयर कर जैकी ने कैप्शन में अपने दिल की बात कही. उन्होंने लिखा, “आप हमेशा दिलों में रहेंगे.”
'भारत रत्न' उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब 🤲
— Dr Kafeel Khan (@drkafeelkhan) March 21, 2021
pic.twitter.com/RE9d4BwY4W
'काशी कबहूं ना छोड़िए, विश्वनाथ के धाम'
खां को काशी से इतना लगाव था कि एक बार जब उन्हें अमेरिका से यहीं पर बस जाने का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने सभी प्रकार की सुख-सुविधा मिलने की बात को एक पल में ही नकार दिया था. उस्ताद 'काशी कबहूं ना छोड़िए, विश्वनाथ के धाम' को मानते थे. उनका कहना था कि यहां गंगा है, यहां काशी विश्वनाथ हैं, यहां से जाना मतलब इन सभी से बिछड़ जाना.
महान शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ाँ की जयंती पर उन्हें नमन।
— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (@MIB_Hindi) March 21, 2024
💠पहले भारतीय जिन्हें अमेरिका के प्रतिष्ठित लिंकन सेंटर हॉल में शहनाई वादन के लिए आमंत्रित किया गया
💠भारतीय संगीत जगत के अमूल्य धरोहर जिन्होंने शहनाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई@MinOfCultureGoI pic.twitter.com/cLC7YGSOfq
उस्ताद को भारत सरकार ने साल 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया था. शहनाई को विश्व पटल पर ले जाने में बिस्मिल्लाह खां का अतुलनीय योगदान माना जाता है. उन्हें शहनाई की लय साधने के लिये जाना जाता है. बिस्मिल्लाह खां ने सर्वप्रथम वर्ष 1938 में लखनऊ के ऑल इंडिया रेडियो पर शहनाई वादन किया था. बिस्मिल्लाह खां को संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ा गया है. वर्ष 2001 में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां को राष्ट्र का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न प्रदान किया गया था. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर शहनाई वादन के लिये उन्हें आमंत्रित किया गया था. उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय वाराणसी में व्यतीत किया और सात दशकों से अधिक समय तक संगीत की सेवा करने के बाद 21 अगस्त, 2006 को वाराणसी में अंतिम साँस ली.
यह भी पढ़ें : MP की इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, CM ने चुनाव व जॉब में आरक्षण को लेकर ये कहा
यह भी पढ़ें : Dhan Scam: 47 करोड़ के धान घोटाले में 74 पर FIR, जबलपुर के 12 थानों में मामले दर्ज, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Illegal Liquor: नदी में शराब की धार... रायसेन में ग्रामीण महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा
यह भी पढ़ें : Indore: जन औषधि केंद्र में दवाओं में मिल रही बंपर छूट से लाभान्वित हो रहे लोग, जानिए कैसे हो रहा फायदा?