
Negligence In Jal Jeevan Mission : मध्य प्रदेश के नीमच से जल जीवन मिशन में की जा रही लापरवाही उजागर हो गई है. इन दिनों जिले के कई गांवों में जेजेएम के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. ताकि चंबल नदी का पानी हर घर तक पहुंच सके. लेकिन जिस ठेका कंपनी ने काम शुरू किया है, उसकी लापरवाही ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनती जा रही है.
दरअसल ठेकेदार द्वारा बेतरतीब तरीके से गांव के अंदर ओर बाहर की सड़कों को खोदा जा रहा है, जिसके चलते करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई नई नई सड़के भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. सड़क खोदने के बाद महीनों तक इसे ठीक नहीं किया जाता है. जहां सड़क की मरम्मत भी की जाती है, वह पेच वर्क इतना घटिया क्वालिटी का होता है कि चंद दिनों में ही टूट कर बिखर रहा है.
मरम्मत का काम शुरू किया गया
बामनिया केलुखेड़ा के बीच नीमच को पेयजल की आपूर्ति करने वाली शिवाजी सागर से आने वाली पाइपलाइन को ठेकेदार की जेसीबी ने छोड़ दिया. इसके बाद ठेकेदार मौके से रफूचक्कर हो गया. नगर पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों को इसका पता लगा, तो तीन दोपहर करीब 3:00 बजे मौके पर पहुंची. मरम्मत का काम शुरू किया, जो देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान हजारों लीटर पानी इस गर्मी के मौसम में व्यर्थ बह गया. सवाल यह खड़ा होता है कि जिस तरह से जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों को बेतरतीब और बेहिसाब तरीके से तोड़ा जा रहा है.
मामले पर नगर पालिका में जल मंगलवार को सभापति छाया जायसवाल ने बताया कि जल निगम का कार्य चल रहा था. इस दौरान जेसीबी से नगर पालिका की पाइप लाइन फूट गई. सूचना मिलते ही नपा की टीम 3 बजे से मौके पर पहुंच गई है. पाइप लाइन को सुधारने का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आवारा कुत्तों ने यहां पांच बच्चों को नोच-नोचकर किया घायल, एमपी में नहीं थम रहा का आतंक