विज्ञापन

Nagar Singh Chauhan के इस्तीफा देने के ऐलान पर कांग्रेस ने कसा तंज, मसूद बोले- आने वाले दिनों में ये भी होंगे मुखर

Arif Masood on Nagar Singh: कांग्रेस विधायक आरीफ मसूद ने नागर सिंह चौहान के इस्तीफे की बात को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि चाहता हूं कि नागर सिंह चौहान अपनी बात पर अड़े रहे. आदिवासियों के अपमान की बात पर वह अड़े रहे ये बहुत जरूरी है. 

Nagar Singh Chauhan के इस्तीफा देने के ऐलान पर कांग्रेस ने कसा तंज, मसूद बोले- आने वाले दिनों में ये भी होंगे मुखर
Arif Masood File photo

Nagar Singh Chauhan Resignation: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट (Dr. Mohan Yadav Cabinet) में आदिवासी कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान (Nagar Singh Chauhan) के अपने पद से इस्तीफा देने की खबरें सामने आ रही है. NDTV से खास बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि केवल वह नहीं, बल्कि उनकी पत्नी अनीता नागर सिंह चौहान (Anita Nagar Singh Chauhan) भी इस्तीफा देंगी. इसको लेकर कांग्रेस (Congress) अब आगे आने लगी है. कांग्रेस विधायक आरीफ मसूद (Arif Masood) ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि नागर सिंह चौहान अब अपनी बात पर अड़े रहे.'

आदिवासियों के अपमान की बात पर अड़े रहे-आरीफ मसूद 

कांग्रेस विधायक आरीफ मसूद ने कहा, 'आदिवासियों के अपमान की जो बात उन्होंने कही हैं, तो अपनी इस बात पर वह अड़े रहे हैं. जितनी तोड़फोड़ BJP को लेकर कांग्रेस के नेताओं की हुई है, उससे कहीं न कहीं उनके खुद के नेता ही नाराज होते चले जा रहे हैं. अभी तो सिर्फ़ नागर सिंह चौहान की आवाज़ मुखर हुई है. आने वाले दिनों में गोपाल भार्गव, अजय विश्नोई, भूपेंद्र सिंह जैसे नेता है, जिनका हम भी सम्मान करते हैं. लेकिन BJP ने उनका सम्मान नहीं रखा.'

अलीराजपुर से विधायक नागर सिंह चौहान हाल में मोहन कैबिनेट में शामिल रामनिवास रावत के वन और पर्यावरण मंत्री बनाए जाने से नाराज हैं. मंत्री रावत विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक थे, लेकिन मंत्री बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. 

ये भी पढ़ें :- CG News: छत्तीसगढ़ में यहां ऐसे खपाया जाता है अवैध कोयला, खनिज विभाग के एक्शन से मचा हड़कंप..

भाजपा के कई नेताओं के साथ हो रहा अन्याय-कांग्रेस विधायक

कांग्रेस के एमपी में विधायक आरीफ मसूद ने नागर सिंह चौहान के इस्तीफे की बात पर कहा, 'BJP में कई नेताओं के साथ अन्याय हो रहा है.रामनिवास रावत को भी ये सोचना चाहिए की इतने दिनों बाद उनको जो पद दिया है, कहीं वह आने वाले दिनों में बहुत जल्द छिन भी ना जाए. एक लोकसभा जीतने के लिए वह रामनिवास रावत को लेकर चले गए. भले ही जीत गए हो, लेकिन बाक़ी सब पर संकट आना शुरू होने वाला है.'

ये भी पढ़ें :- Dhar Bhojshala Survey: कोर्ट की सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court के पास अटका मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close