
MP NEWS: मध्य प्रदेश में कांग्रेस भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में उतर चुकी है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस कानून के जरिए किसानों से उनकी जमीन छीनकर भूमाफियाओं और उद्योगपतियों को ओने पौने दम पर देने की योजना बना रही है.
कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में शनिवार दोपहर को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेसवार्ता को नीमच मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समर सिंह ने संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून को काला कानून और किसानों की भूमि हड़पने वाला कानून बताया. उन्होंने कहा कि सरकार इस कानून के जरिए किसानों से उनकी जमीन छीनकर भूमाफियाओं और उद्योगपतियों को ओने पौने दम पर देने की योजना बना रही है. प्रदेश सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है.
कांग्रेस बना रही ये रणनीति
कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी किसानों की लड़ाई को लड़ेगी और इस काले कानून के खिलाफ हर उस तरीके से विरोध करेगी जो कि संविधान के दायरे में और लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस गांव, ब्लॉक, जिला स्तर पर चौपाल लगाकर किसानों से चर्चा करेगी, ट्रैक्टर रैली निकालेगी व अन्य तरीकों से विरोध प्रदर्शन करेगी.
इस अवसर पर नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, मोनू लॉक्स, इंटक नेता भगत वर्मा, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats