MP News- मध्य प्रदेश के श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (Babu Jandel) की भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर विवाद जारी है. विधायक के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. विरोध के बाद श्योपुर कोतवाली थाने में कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
बता दें कि श्योपुर विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भगवान शिव का नाम लेते हुए अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं. विधायक जंडेल के खिलाफ श्योपुर से लेकर प्रदेश के कई इलाको में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने जंडेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय सहित सैकड़ों भाजपाइयो ने कांग्रेस विधायक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
धार्मिक भावना आहत हो रही है- VHP
विवादित टिप्पणी से नाराज विश्व हिंदू परिषद ने श्योपुर में बाबू जंडेल के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा कि श्योपुर विधायक बाबूलाल मीणा (जंडेल) का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे हिंदुओं के आराध्य देव महादेव के बारे में गलत शब्द उच्चारण कर रहे हैं. वीडियो देखने से धार्मिक भावना आहत हो रही है. लिहाजा ऐसे विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
‘सनातन का अपमान'
बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने कहा कि विधायक ने जिस तरह बयान दिया है वह शर्मसार करने वाला है. क्षेत्र की जनता ने जिसे सम्मान देते हुए विधायक चुना वे भगवान के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं.सभी धार्मिक संगठन विधायक के बयान से दुखी हैं. यह श्योपुर की जनता और सनातन का अपमान है.
वीडियो पर क्या बोले विधायक?
विधायक बाबू जंडेल ने कहा, “मैं भगवान शंकर का भक्त हूं. शंकर जी मेरे आराध्य हैं. इसमें शिवलिंग के बारे में चर्चा चल रही थी. मेरे वीडियो से छेड़छाड़ की गई. कुछ बातें मैंने देशी भाषा में की थी. इसका उद्देश्य ये बताना था कि शिव लिंग से संसार की रचना हुई है.” उन्होंने कहा कि वे सीधे-सादे इंसान हैं, ग्रामीण भाषा में उन्होंने यह बात कही थी.
ये भी पढ़ें: Surajpur Double Murder: सूरजपुर हत्याकांड पर फूटा बैज-बघेल का गुस्सा, सीएम से मांगा जवाब